HARYANA EUNUCHS PENSION SCHEME: हरियाणा में किन्नरों को सामाजिक सुरक्षा देने के उद्देश्य से सरकार ने किन्नर पेंशन योजना की शुरुआत की थी. ये योजना साल 2006 से शुरू हुई थी. पहले इस योजना में किन्नरों को 300 रुपए की राशि दी जाती थी, लेकिन साल 2018 में इस बढ़ाकर 2000 रुपए कर दिया गया. योजना के लिए आवेदक अपनी सुविधानुसार निकट के सीएससी केंद्र में जाकर आवेदन कर सकते हैं.


हरियाणा सरकार की किन्नर पेंशन योजना की पात्रता



  • आवेदक को हरियाणा मूल निवासी होना चाहिए.

  • आवेदक की उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए.

  • आवेदक का किसी प्रकार की अपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने का रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए.

  • इसके अलावा आवेदक के नाम से हरियाणा राज्य के किसी बैंक में अकाउंट होना चाहिए.


HARYANA EUNUCHS PENSION के लिए दस्तावेज़



  • हरियाणा का निवास प्रमाण पत्र

  • आधार कार्ड /राशन कार्ड / वोटर आईडी कार्ड

  • किन्नर होने का प्रमाण पत्र हरियाणा राज्य के जिला चिकित्सा अधिकारी /सिविल सर्जन से प्रमाणित होना आवश्यक होगा

  • जन्म प्रमाण पत्र

  • आधार कार्ड होना

  • जाति प्रमाण पत्र

  • परिवार का आय प्रमाण पत्र

  • बैंक अकाउंट पासबुक के पहले पेज की फोटोकॉपी

  • वर्तमान का रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो


Haryana News: नीट टॉपर तनिष्का यादव को हरियाणा के CM खट्टर ने फोन पर दी बधाई


हरियाणा किन्नर पेंशन योजना में ऐसे करें आवेदन



  • इसके आवेदन के लिए आप सबसे पहले सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग लिंक पर क्लिक करिए.

  • फिर इसके बाद पेंशन पोर्टल के विकल्प पर क्लिक करें.

  • इस पेज में Application Forms विकल्प पर क्लिक करिए.

  • इसके बाद आपको Download Application Form For Eunuchs Allowance के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद सबी जानकारी भरके दस्तावेज को अटैच कर दें.  

  • फिर आवेदन फॉर्म पर अपने जिले के सरपंच /एमसी /नम्बरदार से हस्ताक्षर करवा लें.

  • इसके बाद आवेदन फॉर्म को अपने ब्लाक /जिले के सामाजिक कल्याण विभाग के कार्यालय (DSWO) में जमा करना होगा.

  • आवेदन फॉर्म जमा करते वक्त या फॉर्म जैम करने के बाद आवेदन फॉर्म में दर्ज मोबाइल नंबर पर रिफरेन्स आईडी प्राप्त होगा।

  • इस आईडी के द्वारा आप आपने आवेदन पत्र की विभाग द्वारा स्वीकृति की स्थिति जांच कर सकेंगे.


Haryana News: गणपति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, पानी के तेज बहाव में बहने से 4 की मौत, 4 की हालत गंभीर