Kurukshetra Khap Panchayat: आंदोलनकारी पहलवानों के समर्थन में शुक्रवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हुई खाप पंचायत की मीटिंग के दौरान खाप पंचायत के सदस्यों में आपस में ही झड़प देखने को मिली. इसका वीडियो भी सामने आया है. प्रदर्शनकारी पहलवानों पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के बाद खाप पंचायतें महिला पहलवानों के समर्थन में उतर आई हैं.


इससे पहले गुरुवार को सोरम सर्व खाप पंचायत की पहलवानों के धरने को लेकर मुजफ्फरनगर में बैठक हुई थी .इस बैठक के बाद खाप पंचायत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. शुक्रवार को खाप पंचायत की कुरुक्षेत्र में हो रही बैठक के बाद इस मामले पर सर्वसम्मति से फैसला लिया जायेगा. बता दें कि भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के चल रहे विरोध के बीच शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के नेता नरेश टिकैट ने आंदोलन के भविष्य पर रणनीति पर चर्चा करने के लिए महापंचायत बुलाई थी. 



मुजफ्फरनगर में हुई खाप पंचायत के फैसलों को कुरुक्षेत्र की खाप पंचायत में चर्चा के लिए सुरक्षित रखा गया था. आज की बैठक के बाद आंदोलन के भविष्य पर सर्वसम्मति से फैसला सुनाया जाएगा. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि गुरुवार को खाप महापंचायत की बैठक में निर्णय लिया गया था कि बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने वाले पहलवानों के लिए न्याय मांगने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेगा.





गंगा में अपने पदकों को बहाने जा रहे थे प्रदर्शनकारी पहलवान


बता दें कि दिल्ली पुलिस की बर्बर कार्रवाई के बाद प्रदर्शनकारी पहलवान अपने पदकों को गंगा में बहाने के लिए हरिद्वार जा रहे थे लेकिन भारतीय किसान यूनियन के नेता नरेश टिकैत और अन्य किसान नेताओं ने उन्हें ऐसा करने से रोका और उनकी समस्या का हल निकालने के लिए महापंचायत का आह्वान किया था. महापंचायत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के खाप नेताओं ने भाग लिया. महापंचायत में राकेश टिकैत ने कहा था कि खाप शुक्रवार को कुरुक्षेत्र में एक और बैठक करेगी, जहां और फैसले लिए जाएंगे. उन्होंने कहा था कि हम राष्ट्रपति और सरकार से मिलेंगे और यदि वे बृज भूषण पर कोई फैसला नहीं लेते तो हम अगला कदम उठाएंगे, हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वे राष्ट्रपति से कब मिलेंगे. बता दें कि दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के बाद मंगलवार को ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया अपने समर्थकों के साथ अपने मेडल गंगा में बहाने हरिद्वार गए थे,  हालांकि, खाप और किसान नेताओं द्वारा उनकी शिकायतों को दूर करने के लिए पांच दिन का समय मांगे जाने के बाद वे मान गए.


बृजभूषण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दर्ज की दो FIR


गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ दो FIR  दर्ज की हैं, जिसमें से पहली FIR नाबालिग पहलवानों से यौन शोषण के आरोप में पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज की गई है और दूसरी एफआईआर छेड़छाड़  को लेकर दर्ज की गई है. वहीं अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से  बार बार इनकार करने वाले बृज भूषण शरण सिंह ने गुरुवार को एक बार फिर कहा था कि यदि उनके खिलाफ एक भी आरोप साबित होता है तो वह खुल को फांसी लगा लेंगे.


यह भी पढ़ें: Wrestlers Protest: ‘बीजेपी की ट्रोल आर्मी के आरोप स्वीकार, लेकिन बेटियों का साथ देता रहूंगा’, दीपेंद्र हुड्डा ने केंद्र सरकार को घेरा