शरद पवार गुट की नेता रहीं सोनिया दुहन कांग्रेस में शामिल, लड़ेंगी हरियाणा विधानसभा चुनाव?
Haryana Politics: हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा के दिल्ली निवास पर अलग-अलग दलों के नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया.
Haryana Assembly Elections: हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं के दल बदलने का सिलसिला शुरु हो गया है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा की मौजूदगी में शरद पवार की पार्टी छोड़ने वाली सोनिया दुहन कांग्रेस में शामिल हो गईं. उनके कांग्रेस में शामिल होने के बाद इसकी चर्चा भी तेज हो गई है क्या उन्हें विधानसभा चुनाव में कांग्रेस टिकट देगी.
इसके साथ ही अलग-अलग दलों के नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया. पूर्व सीएम ने सभी का कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया है.
भूपिंदर सिंह हुड्डा ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली निवास पर नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली. इसमें NCP (SP) की छात्र इकाई की राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रवक्ता और वर्किंग कमेटी मेंबर रहीं सोनिया दुहन कांग्रेस में शामिल हो गईं. इसके साथ ही बीएसपी नेता परनीत पहल (नम्बरदार) ने भी कांग्रेस का दामन थाम लिया. 2009 में BSP के बरोदा विधानसभा से प्रत्याशी भी रहे हैं.
इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के गुरदेव सिंह सूरा, परमिंदर सिंह समेत कई और नेताओं ने भी कांग्रेस का हाथ थामा. इसके अलावा जेजेपी से भी कई बड़े नेता भी कांग्रेस में शामिल हुए. इनमें रोहित मेहरा, रमेश मुण्डा खेड़ा शामिल हैं. इसके साथ ही इनेलो नेता रणजीत नंबरदार के साथ ही कई और नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा.
किस दल से किन-किन नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा?
•सोनिया दुहन, NCP (SP) की छात्र इकाई की राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय प्रवक्ता और वर्किंग कमेटी मेंबर
•महेंद्र जांडिल, चेयरमैन ब्लॉक समिति भूना (फतेहाबाद)
•निर्मल सिंह स्टोंडी, पूर्व प्रधान जिला बार एसोसिएशन करनाल और राज्य उप-प्रधान लीगल सेल AAP
•अनिल मांटा, पूर्व चेयरमैन नगर पालिका लाडवा
•आजाद सिंह वाल्मिकी (पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, बवानीखेड़ा)
•जसबीर पंजेटा, सदस्य जिला परिषद
•परनीत पहल (नम्बरदार), 2009 में BSP के बरोदा विधानसभा से प्रत्याशी रहे और पूर्व प्रदेश महासचिव हरियाणा नम्बरदार एसोसिएशन
•गुरदेव सिंह सूरा, पूर्व प्रत्याशी लाडवा और प्रदेश उप-प्रधान AAP
•परमिंदर सिंह, संयुक्त सचिव AAP लोकसभा कुरुक्षेत्र
•सुभाष, अध्यक्ष सरपंच एसोसिएशन लाडवा ब्लॉक, कुरुक्षेत्र
•रोहित मेहरा, जिला महा मंत्री JJP, कुरुक्षेत्र
•जगमाल सिंह, सरपंच
•रमेश मुण्डा खेड़ा, पूर्व महासचिव JJP
•नायब सिंह, पूर्व सरपंच
•राकेश चौधरी, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी, मुलाना
•जावेद खान, पूर्व चेयरमैन, मेवात विकास समिति
•जयकुमार, जिला प्रधान,यमुनानगर (हरियाणा जनसेना पार्टी)
•रोहतास, पूर्व जिला पार्षद, सोनीपत
•रणजीत नंबरदार, वरिष्ठ इनेलो नेता, इंद्री
•सिराजुद्दीन सिराज, राज्य उप-प्रधान पिछडा वर्ग, जेजेपी
•सुखबीर गुर्जर, जिला अध्यक्ष, बैकवर्ड सैल, जेजेपी, नूंह
•चौधरी बलकार सिंह बड़साल, जिला उपप्रधान, जेजेपी, करनाल
•चौधरी प्रवीण शामगढ़ (सचिव, जेजेपी), गुलशन शर्मा (ब्लाक प्रधान, लाडवा), सोनू झंझाड़ी (युवा नेता, जेजेपी), एडवोकेट निर्मल सिंह (प्रधान जिला बार एसोसिएशन, करनाल), भरत सिंह, (पूर्व सरपंच,सतोंडी) , राज (सरपंच बाजिध-जट्टान), राजिंद्र (पूर्व सरपंच, बसताड़ा), सूरज (सरपंच, पुंडरी), सुभाष शर्मा (सरपंच, खेड़ा- छपर), अमित (सरपंच, सरफबाद-माजरा).
हरियाणा में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी पार्टियां अपने-अपने हिसाब से तैयारियों में जुटी हैं. इस बार के लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के बाद कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा हुआ है. हरियाणा में इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को पांच सीटों पर जीत हासिल हुई है. वहीं पांच सीटों पर बीजेपी को जीत मिली. बीजेपी को इस बार 5 सीटों का बड़ा नुकसान हुआ.
ये भी पढ़ें:
'छोरी ने लट्ठ गाड़ दिए...', विनेश फोगाट की जीत पर भारतीय पहलवानों ने ऐसे दी बधाई