Haryana Legislative Assembly Winter Session: हरियाणा विधानसभा के तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र (Winter Session) की शुरूआत आज हो गई है. शीतकालीन सत्र के पहले दिन विपक्ष (Opposition) ने सरकार को जमकर घेरा. इनेलो विधायक अभय चौटाला (Abhay Chautala) ने अपराधियों और नशा तस्करों के संपत्ति पर बुलडोजर कार्रवाई (Bulldozer Action) को लेकर सरकार पर सवाल उठाए. चौटाला के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि आगे भी अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी. 


बदमाश बदमाशी छोड़ें या फिर हरियाणा- विज
वहीं गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने भी अभय चौटाला के बुलडोजर कार्रवाई को लेकर उठाए गए सवाल पर कहा कि कार्रवाई ऐसे ही चलेगी या तो बदमाश बदमाशी छोड़ें या फिर हरियाणा (Haryana) छोड़ें. विज ने कहा सरकार अमन-शांति बनाने रखने के लिए एक नया कानून (LAW)  भी ला रही है. वही बुलडोजर कार्रवाई को लेकर सरकार एक बार भी नहीं सोचेगी. नशा तस्करी करने वालों और अपराधियों के खिलाफ ऐसे ही बुलडोजर चलता रहेगा. 


भारत जोड़ो यात्रा  के दौरान बिजली काटने पर सरकार से सवाल
वहीं भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान खराब सड़कों और बिजली काटने के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने भी बीजेपी सरकार को घेरने की कोशिश की. जिसपर बिजली मंत्री रणजीत चौटाला (Ranjit Chautala) ने कांग्रेस के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि बिजली की वजह से हादसा हो सकता था. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लोग ट्रैक्टरों पर चढ़े थे और उनके हाथ में झंडे भी थे. ऐसे में दुर्घटना ना हो इसके लिए बिजली काटी (Power Cut) गई थी. विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Winter Session) के दौरान आज तीन विधेयक भी पेश किए गए. जिसमें हरियाणा नगरीय अचल संपत्ति कर (सूची विधिमान्यकरण) निरसन विधेयक 2022, हरियाणा लघु नगर (कर-विधिमान्यकरण) निरसन विधेयक 2022 और हरियाणा नगर पालिका (कर-विधिमान्यकरण) निरसन विधेयक 2022 विधेयक शामिल है. 


यह भी पढ़ें: Haryana News: दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे का तेजी से चल रहा है काम, फरीदाबाद में Highway पर गार्डर रखने से लोग परेशान