Haryana News: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने मंगलवार को किसानों से अपने बैंक खातों को ‘‘मेरी फसल मेरा ब्योरा’’ पोर्टल (Portal) पर सत्यापित कराने का आग्रह किया, ताकि पात्र लोगों को जल्द से जल्द फसल क्षति का मुआवजा (Compensation) मिल सके. उन्होंने कहा कि उपायुक्तों को भी संबंधित विधायकों के साथ बैठक कर विधानसभा क्षेत्रवार कोषागार (Treasury) में पड़ी मुआवजे की राशि की जानकारी देने के निर्देश दिए जाएंगे. ताकि विधायक किसानों से संपर्क कर उन्हें उनका बैंक खाता (Bank Account) सत्यापित कराने में मदद कर पाएं.
सरकार ने 109 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि जारी की
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बेमौसम बारिश से फसल के नुकसान (Loss) के मुआवजे के संबंध में विधानसभा में एक सदस्य द्वारा उठाए गए सवाल पर यह बात कही। ‘मेरी फसल मेरा ब्योरा’ पोर्टल में कृषि भूमि और फसलों से संबंधित विवरण हैं. चौटाला ने कहा कि राज्य में कई जगहों पर 22 सितंबर के बाद भारी बारिश (Heavy Rain) हुई और इसके परिणामस्वरूप जलभराव के कारण खरीफ फसलों को नुकसान पहुंचा. राज्य सरकार की तरफ से मुआवजा राशि के तौर पर 109 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है. जिसमें से मेवात के लिए 29.26 करोड़ रुपये है.
बारिश के पानी के निकासी के लिए सरकार ने की व्यवस्था
चौटाला ने बताया कि अभी तक पोर्टल पर अभी 3667 किसानों ने जलभराव, बारिश और बिना बुआई वाली 16.007 एकड़ भूमि की उन्हें जानकारी दी गई है. जिसकी अभी जांच की जा रही है जिसके बाद उसका मुआवजा दिया जाएगा. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने को निर्देश देते हुए कहा कि उनके जिलों में जो मुआवजा राशि ट्रेजरी में जमा है उसे किसानों से संपर्क कर उनके बैंक खातों में जल्द वरिफाई करें. वही चौटाला ने बताया कि बारिश के कारण जलभराव की निकासी के लिए सरकार द्वारा डीजल और बिजली के पम्प सेट लगवाए गए है.
यह भी पढ़ें: Patiala: पिता के पीछे घर से निकल गई 3 साल की बच्ची, Vande Bharat Express ट्रेन से टकराकर हुई मौत