Haryana Legislative Assembly Winter Session: हरियाणा विधानसभा में मंगलवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) के सदस्यों के बीच जुबानी जंग छिड़ गई जब शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता (Kamal Gupta) ने राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर सरकारी होर्डिंग्स (Hoardings) को विरूपित करके नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया. विधानसभा के तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र (Winter Session) के दूसरे दिन, गुप्ता ने आरोप लगाया कि विस्तारित समय सीमा तक संपत्ति कर (Property Tax) का भुगतान करने के बारे में लोगों को याद दिलाने के लिए लगाए गए होर्डिंग्स को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘‘विरूपित’’ कर दिया.
संपत्ति कर भुगतान के होर्डिंग्स पर भारत जोड़ो यात्रा के होर्डिंग्स
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने आरोप लगाया कि इन होर्डिंग्स के ऊपर ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के होर्डिंग्स लगा दिए गए. मंत्री ने भारत जोड़ो यात्रा पर कटाक्ष करते हुए पूर्व प्रधानमंत्रियों जवाहरलाल नेहरू और राजीव गांधी से संबंधित कुछ टिप्पणियों के बाद कांग्रेस विधायक सदन में आसन के पास चले गए. अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने मंत्री की टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से हटा दिया.
शीतकालीन सत्र के पहले दिन पूर्व मुख्यमंत्री ने उठाया था सड़कों का मुद्दा
इससे पहले विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला था. हुड्डा ने कहा था कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान यात्रा में देश के कोने-कोने से लोग आए थे उन्होंने हरियाणा की खराब सड़कों (Roads) को देखकर अफसोस जताते हुए कहा था. हमने सुना था हरियाणा की सड़कें अच्छी है लेकिन यहां की सड़कें तो गांवों से भी ज्यादा खराब है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आठ साल पहले सड़कें काफी अच्छी थी.
वही आपको बता दें कि आज विधानसभा के शीतकालीन सत्र का पहला दिन है और भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में पहला चरण खत्म कर चुकी है. अब हरियाणा में 6 जनवरी से भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण (Second Phase) की शुरूआत होगी.
यह भी पढ़ें: Delhi: लुधियाना के होटल को बम से उड़ाने की धमकी, फोन करने वाला निकला बिहेवीयर डिसऑर्डर का मरीज