Haryana Legislative Assembly: हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Winter Session) की शुरूआत आज से होने जा रही है. तीन दिन तक होने वाले इस शीतकालीन सत्र में विपक्ष (Opposition) भी सरकार को घेरने के लिए पूरी तरह तैयार है. विपक्ष बॉन्ड पॉलिसी (Bond Policy) सहित कई अन्य मुद्दों को लेकर खट्टर सरकार पर सवाल उठा सकती है. वही बताया जा रहा है मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal khattar) ने सभी विधायकों और मंत्रियों को शीतकालीन सत्र में आने की हिदायत (Instruction) दी है. 


MBBS बॉन्ड पॉलिसी का मुद्दा रहेगा अहम
शीतकालीन सत्र के पहले दिन आज दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि देने के बाद प्रश्न काल की शुरूआत की जाएगी. विपक्ष के द्वारा पूछे जाने वाले सवालों को लेकर बीजेपी के मंत्रियों और विधायकों ने भी जवाब देने की पूरी तैयारी रणनीति तैयार कर ली है. सत्र के दौरान जहां बीजेपी सरकार अपनी उपलब्धियां गिनवाएगी वही बॉन्ड पॉलिसी सहित अन्य मुद्दों पर भी विपक्ष को जवाब देगी. महम से विधायक बलराज कुंडू ने MBBS बॉन्ड पॉलिसी का मुद्दा उठा सकते है. सरकार से सवाल किया जाएगा कि नई बॉन्ड पॉलिसी MBBS के लिए कैसे फायदेमंद है. इसके अलावा साल 2014 से अब तक कितने चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति सरकार ने की है.


तीन दिन के सत्र में सरकार से पूछे जाएंगे 60 सवाल
कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा के दौरान टूटी सड़कों, बिजली और पानी की समस्याओं को भी मुद्दा बना सकती है. वही इनेलो की बात करें तो विधायक अभय सिंह चौटाला जहरीली शराब के मुद्दे पर सरकार को घेर सकते है. इसके अलावा स्कूलों के मुद्दा भी उठा सकते है कि कितने राजकीय प्राथमिक, उच्च माध्यमिक तथा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खोले गए है. तीन दिन तक चलने वाले इस शीतकालीन सत्र में सरकार से 60 सवाल पूछे जाएंगे. वही इस सत्र का समय सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. बीच में एक घंटे का लंच ब्रेक होगा.


यह भी पढ़ें: Haryana News: हिसार में महिला की अस्थि पर की गई तंत्र विद्या, मांस के टुकड़े के साथ शराब की बोतल मिली