Haryana Scholarship : हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान एक बड़ा खुलासा हुआ है. सत्र के दौरान सामने आया है कि अनुसूचित जाति के 11218 बच्चों को अभी तक स्कॉलरशिप (Scholarship) नहीं मिली है. कांग्रेस की विधायक किरण चौधरी (Kiran Choudhary) ने विधानसभा में अनुसूचित जाति के बच्चों को स्कॉलरशिप ना मिलने का मुद्दा उठाया है. किरण चौधरी के सवाल का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री कंवर पाल (Education Minister Kanwar Pal) ने कहा कि साल 2020-21 के दौरान अनुसूचित जाति के 83834 बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई है. लेकिन अभी 11218 बच्चों को छात्रवृत्ति इसलिए नहीं दी जा सकी कि उन छात्रों के दस्तावेजों में कुछ त्रुटियां है. 


शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने छात्रवृति ना देने का कारण


शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने किरण चौधरी के सवाल का जवाब देते है कहा कि जिन 11218 बच्चों को छात्रवृति नहीं मिली उनमें से कुछ छात्रों ने छात्रवृति पोर्टल पर या तो गलत आधार नबंर लिखा है या फिर उस आधार नंबर (Aadhaar Number) को अपने बैंक अकाउंट (Bank Account)  से नही जुड़वाया है. या फिर कई छात्र ऐसे ही जिन्होनें अभी तक अपने स्कॉलरशिप के लिए लगने वाले दस्तावेज जमा नही करवाए. ऐसे में उनकों अभी तक छात्रवृति नहीं दी गई है. किसी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा जानबूझकर इन छात्रों की छात्रवृति नही रोकी गई है. 


ऑनलाइन पोर्टल की करवाई जाएगी जांच 


अगर कभी ऑनलाइन पोर्टल (Online Portal) बंद रहा है तो उसकी जांच की जाएगी. इसके अलावा तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद वंचित बचे हुए छात्रों को छात्रवृति दे दी जाएगी. शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि महेन्द्रगढ़ जिले के अटेली कस्बे में 192 छात्रों के द्वारा सही किए गए दस्तावेज अब प्राप्त हुए है. 


यह भी पढ़ें: Corona Alert in Haryana: कोरोना को लेकर एक्टिव मोड में हरियाणा सरकार, अब 4 की जगह 6 हजार लोगों के सैंपलिंग की होगी जांच