Haryana Legislative Assembly: हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने कहा कि राज्य सरकार ने अपराधियों और मादक पदार्थों के तस्करों द्वारा अपराध से हासिल पैसे से बनाई गई कुल 178 अवैध संपत्तियों को ध्वस्त कर दिया है. वहीं इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal khattar) और इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के विधायक अभय चौटाला (Abhay Chautala) की बीच बहस हो गई. 


आगे भी अपराधियों की संपत्तियों पर होगी बुलडोजर कार्रवाई- विज
प्रश्नकाल के दौरान विज ने कहा कि राज्य सरकार अपराधियों और मादक पदार्थ तस्करों पर शिकंजा कस रही है, जिन्होंने अपराध की आय से अवैध संपत्तियां बनाई हैं. विज ने कहा कि कुल 178 अवैध संपत्तियों को बुलडोजर (Bulldozer Action) से गिराया गया है जिनमें से 72 स‍ंपत्तियां नशीले पदार्थ की तस्करी में शामिल अपराधियों की हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की कार्रवाई के कारण अपराधी राज्य से भाग रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने से नहीं हिचकेगी. विज ने सख्त लहजे में कहा या तो गुंडागर्दी छोड़ो या हरियाणा. हम किसी को भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल नहीं होने देंगे. हम और कड़े कानून बनाएंगे.


मुख्यमंत्री मनोहर लाल और अभय चौटाला के बीच जुबानी जंग
इससे पहले इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री खट्टर और चौटाला के बीच जुबानी जंग भी हुई. खट्टर ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी (Drug Trafficking) से जुड़े लोगों की संपत्तियों को गिराने की राज्य सरकार की कार्रवाई को 'विनाशकारी' करार देना नैतिक रूप से गलत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के शब्दों के इस्तेमाल से पता चलता है कि नशा तस्करों के खिलाफ सरकार की कार्रवाई से विपक्ष खुश नहीं है. उन्होंने कहा, “हम तस्करों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करते रहेंगे. खट्टर ने कहा कि अगर जांच के दौरान यह पाया जाता है कि इन अपराधियों ने अपराध के जरिए कमाए पैसे से अचल संपत्ति का निर्माण किया है तो उन्हें ध्वस्त कर दिया जाएगा. 


वही आपको बता दें कि INLD विधायक अभय चौटाला ने राज्य सरकार से पूछा था कि अगर परिवार का कोई एक सदस्य आपराधिक गतिविधियों (Criminal Activities)  में शामिल हो जाता है तो क्या सरकार पूरे परिवार द्वारा बनाए गए घर को तोड़ देगी? और अगर परिवार ने अपने उस व्यक्ति से संबंध तोड़ लिए हैं जो अपराधी है तो फिर भी क्या घर को तोड़ा जाएगा? इनेलो विधायक ने दावा किया कि ऐसी कई शिकायतें हैं, जिनमें परिवारों ने कहा है कि उन्होंने ऐसे अपराधियों से रिश्ते तोड़ दिए हैं, फिर भी सरकार ने उनके घरों को ध्वस्त कर दिया. 


यह भी पढ़ें: Haryana News: हिसार में महिला की अस्थि पर की गई तंत्र विद्या, मांस के टुकड़े के साथ शराब की बोतल मिली