Haryana Local Body Election 2022: हरियाणा निकाय इलेक्शन को लेकर राज्य चुनाव आयोग की ओर से बड़ा एलान किया गया है. हरियाणा के चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि राज्य में निकाय चुनाव के लिए 19 जून को मतदान होगा. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने बताया है कि 22 जून को निकाय इलेक्शन के नतीजे आएंगे.


हरियाणा चुनाव आयोग ने बयान जारी कर निकाय चुनाव के बारे में जानकारी दी. राज्य के इलेक्शन कमीश्नर ने कहा, ''19 जून को हमने निकाय चुनाव के लिए मतदान करवाने का फैसला किया है. निकाय चुनाव के नतीजे 22 जून को जारी कर दिए जाएंगे.''


निकाय चुनाव के लिए राज्य चुनाव आयोग 24 मई को नोटिस जारी करेगा. बयान में कहा गया, ''हमारी ओर से 24 मई को नोटिस जारी कर दिया जाएगा. अगर किसी जगह री पोल करवाने की जरूरत पड़ती है तो वो 21 जून को होगा. चुनाव आयोग कैंडिडेट्स को 7 जून को सिंबल मुहैया करवा देगा.''


30 मई से 4 जून के बीच अप्लाई होंगे नॉमिनेशन


चुनाव आयोग की ओर से आगे कहा गया, ''6 जून तक सारी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. नामांकन 30 मई से 4 जून तक अप्लाई किए जा सकते हैं. 19 जून को सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक वोटर्स को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का राइट मिलेगा.''


बता दें कि पिछले करीब एक साल से ही हरियाणा में निकाय चुनाव करवाने को लेकर तैयारियां चल रही थी. लेकिन मामला हाईकोर्ट में होने की वजह से चुनाव होने में देरी हो रही है. हाल ही में हाईकोर्ट की ओर से राज्य सरकार को निकाय चुनाव करवाने के लिए हरी झंडी मिली.


Haryana News: कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस हाईकमान को निशाने पर लिया, कहा- दबाव में लिए जा रहे हैं फैसले