Lok Sabha Elections 2024: 'कैथल में रैली के लिए AAP ने मांगी परमिशन तो मिली गाली', सुशील गुप्ता ने लगाए ये बड़े आरोप
Haryana Lok Sabha Elections 2024: कैथल में आम आदमी पार्टी की तरफ से 2 चुनावी कार्यक्रम करने के लिए अनुमति मांगी गई थी. जिसपर आवेदन को अस्वीकार करते हुए उन्हें जवाब में अभ्रद गाली दी गई.
Haryana Lok Sabha Chunav 2024: आम आदमी पार्टी (AAP) ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि संबंधित प्राधिकारियों से 2 चुनावी कार्यक्रमों की अनुमति मांगने वाले उसके आवेदन को अस्वीकार कर दिया गया और जवाब में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है. इस मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए हरियाणा के कैथल में उप-मंडलीय मजिस्ट्रेट-सह-सहायक निर्वाचन अधिकारी ब्रह्म प्रकाश ने पांच कम्प्यूटर ऑपरेटर के निलंबन का आदेश दिया और पुलिस को मामले की विस्तृत जांच करने का निर्देश दिया.
सुशील गुप्ता ने लगाए ये आरोप
कुरुक्षेत्र सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे ‘आप’ की हरियाणा इकाई के प्रमुख सुशील गुप्ता ने कहा कि पार्टी ने सात अप्रैल को दो चुनावी कार्यक्रमों की अनुमति मांगी थी. कुरुक्षेत्र सीट से प्रत्याशी सुशील गुप्ता ने कहा हमें जो जवाब मिला उसमें लिखा था कि अनुमति अस्वीकार कर दी गई है. एक अन्य पत्र में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया. बता दें कि सुशील गुप्ता इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे है. इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी हरियाणा की एक सीट पर और कांग्रेस 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
‘भारत चुनाव आयोग का निष्पक्ष होना बहुत जरूरी’
इसके साथ ही AAP हरियाणा के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा गया कि निष्पक्ष चुनाव के लिए भारत चुनाव आयोग का निष्पक्ष होना बहुत जरूरी है. हमारे कार्यक्रम की परमिशन को ना केवल चुनाव आयोग ने निरस्त किया बल्कि भद्दी गालियां उस पर लिखी गई. इस मामले में कार्रवाई सीनियर अधिकारियों पर होनी चाहिए.
पोस्ट में आगे लिखा गया कि दिल्ली में आतिशी को चुनाव आयोग का मेल आने से पहले भाजपा को कैसे पता चल गया था? सवाल है कि क्या चुनाव आयोग के कार्यालय को भाजपा IT-Cell के लोग चला रहे हैं? इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट अगर इतनी इनसिक्योर है कि वो हैक हो गई तो कल चुनाव के रिजल्ट, EVM भी हैक हो सकती है. अगर यही हाल रहेगा तो इलेक्शन कमीशन का यकीन करना मुश्किल है.