Haryana Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting: हरियाणा की दस लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग चल रही है. इसी बीच इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के राष्ट्रीय महासचिव और कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधा है. साथ ही सवाल खड़ा किया है कि कांग्रेस और बीजेपी किन मुद्दों पर लड़ रही हैं? राहुल गांधी और पीएम मोदी दोनों के बयान हमेशा एक-दूसरे के खिलाफ होते हैं. 


कांग्रेस-बीजेपी ने अब तक क्या किया?
अभय सिंह चौटाला ने आगे कहा कि क्या कांग्रेस बता रही है कि उन्होंने आखिर क्या किया है 70 साल या बीजेपी बता रही है कि उन्होंने 10 साल में क्या किया है? हमारे पास हरियाणा के लोगों को बताने के लिए कई चीजें हैं कि जब हमारी सरकार सत्ता में थी तो हमने क्या सुविधाएं दीं. चौधरी देवीलाल ने सत्ता में रहकर वो काम किए जो देश के लिए अपने आप में एक उदाहरण है. उन्होंने ऐसे-ऐसे फैसले लिए जो सारे देश को लागू करने पड़े. इस देश में किसी को पेंशन नहीं मिलती थी चौधरी देवीलाल ने सबसे पहले इसकी शुरूआत की. इसके बाद हर प्रदेश को पेंशन लागू करनी पड़ी.


कुरुक्षेत्र से BJP प्रत्याशी की भी आई प्रतिक्रिया
कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी नवीन जिंदल की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि हम पिछले डेढ़ महीने से चुनाव प्रचार कर रहे है. हमने कोशिश की है कि जन-जन तक अपने संदेश को पहुंचाए. लोगों ने गर्मजोशी के साथ हमें अपना आर्शीवाद और समर्थन दिया है. लोगों में बहुत उत्साह देखने को मिला. मैं कुरुक्षेत्र और हरियाणा की जनता का आभारी हूं. यहां चुनाव लड़ना कोई चुनाव लड़ने जैसा नहीं. बल्कि यहां तो मेरा परिवार है. यहां के लोगों से 30 साल से हमारा रिश्ता जुड़ा हुआ है. 10 साल यहां के लोगों की सेवा करने का मौका मिला. इसलिए हमने आन्नदित रूप से चुनाव में हिस्सा लिया.


यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में धीमी वोटिंग की रफ्तार, हरियाणा में सुबह 9 बजे तक 8.31 % मतदान