BJP प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रहे थे अनिल विज, कांग्रेस कैंडिडेट वरुण मुलाना ने रोककर लिया आशीर्वाद
Haryana Lok Sabha Election 2024: हरियाणा के अंबाला से कांग्रेस ने वरुण मुलाना को टिकट दिया है, जिन्होंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. उनकी बीजेपी नेता अनिल विज से मुलाकात चर्चा का विषय बनी हुई है.
![BJP प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रहे थे अनिल विज, कांग्रेस कैंडिडेट वरुण मुलाना ने रोककर लिया आशीर्वाद Haryana Lok Sabha Election 2024 Ambala congress candidate varun mullana takes blessings from anil vij BJP प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रहे थे अनिल विज, कांग्रेस कैंडिडेट वरुण मुलाना ने रोककर लिया आशीर्वाद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/10/4073e58a9049859674b40d97c48a77891715323560106490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Lok Sabha Chunav 2024: आम तौर पर चुनाव में किसी पार्टी का प्रत्याशी दूसरी पार्टी के नेताओं से दूरी बनाकर रखता है, लेकिन अंबाला लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वरुण मुलाना (Varun Mullana) ने ऐसा काम किया जो सुर्खियों में आ गया है. वरुण मुलाना अंबाला सुरक्षित सीट से कांग्रेस (Congress) की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं . वे अपने चुनाव प्रचार में लगे थे. दूसरी तरफ बीजेपी प्रत्याशी के लिए अनिल विज (Anil Vij) भी चुनाव प्रचार कर रहे थे. वरुण मुलाना की नजर अनिल विज पर पड़ी, इसके बाद उन्होंने अनिल विज को आवाज देकर रुकने का आग्रह किया.
इसके बाद वरुण मुलाना और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व गृह मंत्री अनिल विज को बैठने के लिए आग्रह किया. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी वरुण मुलाना ने पूर्व गृह मंत्री अनिल विज के पांव छूकर जीत का आशीर्वाद मांगा. पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने भी अपना बड़ा दिल दिखाते हुए कांग्रेस प्रत्याशी की पीठ थपथपा कर आशीर्वाद दिया. इसे जिसने भी देखा वह इन पलों को अपने मोबाइल के कैमरों में कैद करने में लग गया.
इस घटना ने कई चर्चाओं को दिया जन्म
चुनावी माहौल में ऐसा घटनाक्रम पहली बार सामने आया है कि किसी विरोधी पार्टी के प्रत्याशी ने दूसरी विरोधी पार्टी के बड़े नेता से पैर छूकर जीत का आशीर्वाद लिया हो. हालांकि राजनीतिक गलियारों में इसके अलग मायने भी निकाले जा रहे हैं. अनिल विज अंदरुनी तौर पर बीजेपी से नाराज भी चल रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी वरुण मुलाना को आशीर्वाद देना कई चर्चाओं को भी जन्म दे रहा है. कहा जा रहा है कि बीजेपी से नाराज अनिल विज अंदरखाने कांग्रेस प्रत्याशी की मदद कर सकते है. बता दें कि ऐसा ही एक नजारा विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ में सामने आया था जब पूर्व डिप्टी सीएम से उनके प्रतिद्वंद्वी ने नामांकन के दौरा आशीर्वाद लिया था.
(राजेश यादव की रिपोर्ट)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)