Haryana Lok Sabha Election 2024: अंबाला में अनिल विज का छलका दर्द, बोले- 'कुछ लोगों ने मुझे बेगाना करने की...'
Haryana Lok Sabha Chunav 2024: अनिल विज ने एक बार फिर अपनी पार्टी के नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोला. अंबाला में विजय संकल्प रैली’ के दौरान उन्होंने पार्टी के नेताओं का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधा.
Haryana Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा के अंबाला में बुधवार को बीजेपी की ‘विजय संकल्प रैली’ का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व गृह मंत्री अनिल विज, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैबिनेट मंत्री असीम गोयल और कंवरपाल गुर्जर शामिल हुए. इस दौरान विज ने अपनी पार्टी के नेताओं को भी निशाने पर लिया.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने संबोधन के दौरान मंच से कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, “कांग्रेस के सरकार में पर्ची-खर्ची चलती थी, लेकिन आज ऐसा कुछ नहीं होता. कांग्रेस ने हमेशा से जनता के हितों पर कुठाराघात किया. सीएम नायब सिंह सैनी ने अपने संबोधन में मोदी सरकार की उपलब्धियों से भी कार्यक्रम में लोगों को अवगत कराया. उन्होंने कहा, “मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में जो कार्य किए हैं, वो अभूतपूर्व हैं. प्रधानमंत्री मोदी भारत को विकसित बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
‘बेगाना अपनों से भी ज्यादा काम आता है’
इस दौरान पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने अपनी पार्टी के नेताओं को भी निशाने पर लिया, लेकिन उन्होंने किसी नेता का नाम नहीं लिया. उन्होंने कहा, “कुछ लोगों ने मुझे पार्टी में बेगाना बनाने की कोशिश की, लेकिन शायद उन्हें यह नहीं पता कि बेगाना अपनों से भी ज्यादा काम आता है."
पार्टी से नाराज चल रहे हैं अनिल विज
बता दें कि बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन टूटने और उसके बाद मनोहर लाल खट्टर को हटाकर नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाये जाने के बाद से पूर्व गृह मंत्री अनिल विज नाराज चल रहे हैं. अनिल विज कई बार साफ तौर पर कह चुके हैं कि नायब सरकार का गठन करते हुए उनको अंधेरे में रखा गया. वे कई बार पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर भी निशाना साध चुके हैं.
यह भी पढ़ें: रणजीत चौटाला-कुमारी शैलजा से ज्यादा अमीर हैं अभय चौटाला, किसी के पास मंहगी गाड़ी तो कोई रखता है गाय-भैंस