Haryana Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने यह दावा किया कि 4 जून को हरियाणा में 11 कमल खिलेंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा की सभी सीटें बीजेपी जीतेगी और साथ ही एक विधानसभा सीट भी बीजेपी अपने नाम करेगी जहां उपचुनाव कराए गए हैं. हरियाणा की करनाल सीट पर उपचुनाव कराए गए हैं जहां से बीजेपी ने सीएम नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) को प्रत्याशी बनाया गया. यह सीट पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. वह खुद करनाल से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा, ''चार तारीख (4 जून) को हरियाणा में 11 कमल खिलेंगे, 10 लोकसभा के एक विधानसभा के खिलेंगे. केंद्र में नरेंद्र मोदी जी तीसरी बार पीएम बनेंगे और वह भी भारी बहुमत के साथ. 400 का नारा ऐसे ही नहीं दिया गया है. सारा गणित लगाने के बाद दिया गया है. जिस प्रकार से चुनाव हुआ है उसका नतीजा यही होगा.''
डंके की चोट पर BJP जीतेगी विधानसभा चुनाव- अनिल विज
अनिल विज जोर देकर कहा, ''जल्द ही विधानसभा चुनाव हैं और डंके की चोट पर बीजेपी तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाने जा रही है.'' हरियाणा में बीजेपी ने जेजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी लेकिन अब दोनों अलग हो गई है. दो महीने पहले ही यहां नेतृत्व परिवर्तन कर मनोहर लाल की जगह नायब सिंह सैनी को राज्य की कमान सौंपी गई है. जबकि मनोहर लाल को लोकसभा चुनाव में उतारा गया है.
अब केवल नतीजों का इंतजार
हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटें पिछले चुनाव में भी बीजेपी ने जीत हासिल की थी. यहां 25 मई को सभी सीटों पर मतदान कराया गया है और अब 4 जून का इंतजार किया जा रहा है जब मतगणना कराई जाएगी और निर्वाचन आयोग नतीजे घोषित करेगा.
य़े भी पढ़ें- Chandigarh Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी का बीजेपी पर निशाना, 'ऐसे अनैतिक लोगों पर...'