Avtar Singh Bhadana News: पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना समाजवादी पार्टी का साथ छोड़ कांग्रेस में वापसी की है. उन्होंने शनिवार को हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया से मुलाकात कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. सपा की तरफ से अवतार सिंह भड़ाना को मेरठ से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया गया था. सपा के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने उन्हें टिकट देने के लिए लखनऊ भी बुलाया था, लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था.
अवतार सिंह भड़ाना हरियाणा में मंत्री, सांसद और विधायक भी रह चुके हैं. वे 1991, 2004, 2009 में फरीदाबाद लोकसभा सीट और 1999 में उत्तर प्रदेश की मेरठ लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं. वहीं 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वे लगातार दो बार फरीदाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी नेता कृष्ण पाल गुर्जर से हार गए थे.
अवतार सिंह भड़ाना गुर्जर राजनीति में बड़ा चेहरा
अवतार सिंह भड़ाना को गुर्जर राजनीति में बड़ा चेहरा माना जाता है, वे हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले हैं. अवतार सिंह भड़ाना ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद फरीदाबाद से कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र प्रताप सिंह और गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर के समर्थन में प्रचार करने की इच्छा जताई है.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर भी दिया था बयान
इससे पहले अवतार सिंह भड़ाना रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दिए गए बयान को लेकर भी चर्चाओं में आए थे. उन्होंने कहा था कि 500 सालों के बाद हमारा सपना पूरा हो रहा है. अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य और दिव्य मंदिर बनना गर्व की बात है. उन्होंने कहा था कि इसको राजनीतिक रंग न दिया जाए, ये 500 सालों की तपस्या है, न जाने कितने लोगों ने राम मंदिर के निर्माण के लिए बलिदान दिया है.
यह भी पढ़ें: Haryana-Punjab Weather Today: हरियाणा-पंजाब में आसमान से बरस रही आग, पारा 45 डिग्री के पार, रेड अलर्ट जारी