'स्वाभाविक दावेदार थे, लेकिन...', BJP छोड़ कांग्रेस में आए बृजेन्द्र सिंह को नहीं मिला टिकट तो क्या कुछ बोले पिता बीरेन्द्र सिंह?
Haryana Lok Sabha Chunav 2024: बृजेन्द्र सिंह को टिकट न मिलने पर पिता बीरेंद्र सिंह की प्रतिक्रिया आई है. साथ ही उन्होंने कहा कि 400 पार का नारा देने वाली बीजेपी 200 सीटें भी नहीं जीत पाएंगी.
Haryana Lok Sabha Elections 2024: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीरेन्द्र सिंह ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ‘400 पार’ का नारा भले ही लगा रही हो, लेकिन वह 200 सीट तक भी नहीं पहुंच पाएगी. उन्होंने कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान को बचाने का है. लोकसभा चुनावों के लिए पहले दो चरणों के मतदान के बाद भाजपा के खेमे में निराशा है.
हाल में बीजेपी छोड़ कांग्रेस में लौटे बीरेन्द्र सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी की सोच जाति और धर्म के नाम पर जनता को बांट कर केवल सत्ता में रहने की है. कांग्रेस नेता जींद में अपने समर्थकों की बैठक को संबोधित कर रहे थे, जहां उनके समर्थकों ने हिसार से निवर्तमान सांसद और उनके बेटे बृजेन्द्र सिंह का कांग्रेस की ओर से टिकट काटे जाने पर रोष भी जताया.
बीरेन्द्र सिंह ने इस पर कहा कि बृजेन्द्र सिंह हिसार से कांग्रेस टिकट के स्वाभाविक दावेदार थे, लेकिन चुनाव में कुछ ऐसा-वैसा करने का सीधा मतलब बीजेपी को फायदा पहुंचाना होगा और ऐसा किसी भी सूरत में नहीं होना चाहिए.
10 साल कांग्रेस में वापस लौटे हैं बीरेन्द्र सिंह
बता दें कि बीरेन्द्र सिंह इस महीने की शुरुआत में बीजेपी छोड़ 10 साल बाद कांग्रेस में लौटे हैं. बृजेंद्र बीजेपी से हिसार से सांसद हैं और उन्होंने भी कांग्रेस का दामन थाम लिया है. बीरेन्द्र सिंह ने कहा कि उन्होंने सोचा था कि कांग्रेस और बीजेपी की विचारधारा में थोड़ा बहुत फर्क होगा, लेकिन 10 साल में वह इस बात को जान गए कि कांग्रेस की सोच किसान, मजदूर और देश को मजबूत करने की है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी की सोच जाति और धर्म के नाम पर जनता को बांट कर केवल सत्ता में रहने की है.
200 सीटें भी नहीं पाएंगी बीजेपी
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि बीजेपी ‘400 पार का नारा’ केवल इसलिए दे रही है ताकि वह देश से लोकतंत्र को समाप्त कर सके और संविधान को बदल सके, लेकिन वह 200 सीट भी नहीं जीत पाएगी. उन्होंने दावा किया कि आज जो लोग देश की सत्ता पर काबिज हैं, वह देश में इस तरह की व्यवस्था चाहते हैं, जैसी रूस और चीन में है.
यह भी पढ़ें: Punjab Lok Sabha Election: 'देश का भविष्य तय करेगी आम आदमी पार्टी...', संगरूर में बोले CM भगवंत मान