Lok Sabha Elections 2024: 'कांग्रेस आपके बाप-दादाओं की...', हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज का निशाना
Haryana Lok Sabha Chunav 2024: हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को हराने में सब जी जान से जुट जाओ.
Haryana Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज भले ही अपनी पार्टी से नाराज चल रहे हों, लेकिन वे लगातार कांग्रेस पर निशाना साधने से नहीं चूक रहे हैं. इसी कड़ी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि कांग्रेस पार्टी को इस लोकसभा चुनाव में हराने के लिए सब जी जान से जुट जाओ, क्योंकि कांग्रेस आपके बाप दादाओ की ओर से कमाई गई संपत्ति को हड़पने का इरादा रखती है. दरअसल, अनिल विज ने सैम पित्रौदा के विरासती टैक्स वाले बयान को लेकर कांग्रेस को घेरा.
कांग्रेस पार्टी को इस लोकसभा चुनाव में हराने के लिए सब जी जान से जुट जाओ क्योंकि कांग्रेस आपके बाप दादाओ द्वारा कमाई गई संपत्ति को हड़पने का इरादा रखती है ।
— Anil Vij Ex - Home Minister Haryana, India (@anilvijminister) April 25, 2024 [/tw]
'लुकिंग लंदन, टॉकिंग टोक्यो'
वहीं अनिल विज ने बुधवार को मीडिया से बातचीत को दौरान कांग्रेस के मेनिफेस्टो को लेकर राहुल गांधी को भी घेरा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी 'लुकिंग लंदन, टॉकिंग टोक्यो' जैसा सोचते हैं. विज ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि इंदिरा गांधी के समय में इमरजेंसी लगाकर मौलिक अधिकारों को कुचला गया. कई महीने तक लाखों लोगों को जेल में रखा गया. कांग्रेस के मुंह से संविधान की बातें करना अच्छा नहीं लगता हैं. विज ने कहा कि संविधान की बातें करने से पहले इंदिरा गांधी की तस्वीर को हटाओं, तब मानेंगे कि कांग्रेस संविधान को मानती हैं.
राहुल गांधी के सबकी इनकम बराबर करने के बयान पर अनिल विज ने कहा कि पहले मेरी इनकम राहुल गांधी के बराबर करवा दो, बाकि की जब कांग्रेस करेगी तब कर दें. क्योंकि मैं भी दिन-रात मेहनत करता हूं.
कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार घोषित न करने पर भी घेरा
वहीं अनिल विज ने कांग्रेस पार्टी की ओर से अभी तक लोकसभा के प्रत्याशी न घोषित करने पर भी घेरा था. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि अंबाला में एक दुकान हैं, जहां किराए पर बारात मिलते हैं, अगर कांग्रेस के पास लोकसभा के उम्मीदवार नहीं हैं तो इस दुकान से संपर्क कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Punjab: कांग्रेस ने फिल्लौर के विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी को किया सस्पेंड