Haryana Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी नेता नवीन जिंदल (Naveen Jindal) ने कुरुक्षेत्र सीट से गुरुवार को नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ सीएम नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) भी मौजूद थे. नामांकन दाखिल करने के बाद नवीन जिंदल ने मीडिया से बात की. बातचीत में नवीन जिंदल ने कहा कि वह कुरुक्षेत्र में जीत दर्ज करने पर यहां का चहुमुखी विकास करेंगे. जिंदल ने कहा कि उन्हें यहां जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है क्योंकि लोगों का पीएम मोदी के नेतृत्व में अटूट विश्वास है. 


नवीन जिंदल ने कहा, ''लोगों का बहुत समर्थन मिल रहा है. लोगों का पीएम मोदी के नेतृत्व में अटूट विश्वास है. बीजेपी के नेतृत्व में बीते ने साल में हरियाणा में सरकार ने जो काम किया है, उस काम को लेकर लोगों का अटूट विश्वास है. मैं लोगों और बीजेपी के कार्यकर्ताओं का आभारी हूं.''






वर्ल्ड क्लास ट्रेनिंग सेंटर खोलना चाहते हैं नवीन जिंदल
हाल ही में बीजेपी ज्वाइन करने वाले नवीन जिंदल ने बताया कि वह जीत दर्ज करने के बाद कुरुक्षेत्र के लिए काम करेंगे. नवीन जिंदल ने कहा, ''डॉन्की करके युवा गैरकानूनी इमिग्रेशन करना चाहते हैं. हम कौशल विद्या केंद्र खोलेंगे. हर साल 10 हजार बच्चों को शिक्षा हासिल होगी. हम अमेरिका और यूरोप समेत विभिन्न देशों के साथ टाई-अप करेंगे. ताकि उनकी सर्टिफाइड ट्रेनिंग बच्चों को मिले, हमारे बच्चे लीगल तरीके से विदेश जा सकें और देश के अंदर भी काम कर सकें. देश में स्किल्ड लोगों की कमी है. अगर लोग स्किल्ड होंगे तो देश में बहुत अवसर है. हम वर्ल्ड क्लास ट्रेनिंग सेंटर खोलेंगे.''


नवीन जिंदल के सामने होंगे आप के सुशील गुप्ता
नवीन जिंदल का मुकाबला आम आदमी पार्टी के सुशील गुप्ता से होगा. कुरुक्षेत्र में छठे चरण के तहत 25 मई को मतदान कराया जाना है. इंडियन नेशनल लोक दल की तऱफ अभय सिंह चौटाला प्रत्याशी हैं. बता दें कि सीएम नायब सिंह सैनी ने 2019 में कुरुक्षेत्र सीट से लोकसभा का चुनाव जीता था. 


ये भी पढ़ें- Haryana Lok Sabha Election 2024: राज बब्बर के उतरने से गुरुग्राम सीट पर क्या होगा असर? राव इंद्रजीत सिंह ने किया ये दावा