Haryana BJP Rally News: हरियाणा के पलवल में विकसित भारत विकसित हरियाणा संकल्प सभा के तहत पलवल की अनाज मंडी में आगामी 25 फरवरी को एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा. जिसकी अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव व मुंबई और महाराष्ट्र के प्रभारी गौरव गौतम करेंगे. इस रैली में बीजेपी के कई बड़े दिग्गज नेता भी उपस्थित रहेंगे. इस रैली में बीजेपी के बड़े-बड़े दिग्गज नेता होंगे शामिल. बीजेपी टिकट के दावेदारी करने वाले छोटे बड़े नेता इस रैली में शामिल रहेंगे.
लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के साथ ही विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों अभी से शुरू हो गई है. हालांकि हरियाणा में विधानसभा का चुनाव लोकसभा चुनाव के बाद होगा. लेकिन लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा का चुनाव लड़ने का मन बना रहे प्रत्याशियों ने अपनी रिहर्सल शुरू कर दी है. पृथला विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न पार्टी के नेताओं के शक्ति परीक्षण के बाद अब पलवल में भी बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव व मुंबई और महाराष्ट्र के प्रभारी गौरव गौतम आगामी 25 फरवरी को पलवल की अनाज मंडी में विकसित भारत विकसित हरियाणा संकल्प सभा के तहत एक विशाल रैली करने जा रहे हैं.
रिकॉर्ड तोड़ने वाली रैली होगी
इस रैली में भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े दिग्गज नेता शिरकत करेंगे. इस रैली को सफल बनाने के लिए बीजेपी युवा नेता गौरव गौतम ने हुड्डा सेक्टर 2 चौक के निकट स्थित एक होटल में सरपंचों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस अवसर पर गौरव गौतम ने कहा कि पलवल की अनाज मंडी में होने वाली यह रैली अब तक की रैलियों के सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. इस रैली में केंद्र और प्रदेश सरकार की चल रही जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में लोगों को अवगत कराया जाएगा और सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने वाले लाभार्थियों से सीधा संवाद किया जाएगा.
400 से ऊपर सीटों पर अपनी कराएंगे जीत दर्ज
गौरव गौतम ने कहा कि इस रैली का न केवल आने वाले लोकसभा चुनाव में फरीदाबाद लोकसभा में बल्कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से लगते आसपास के क्षेत्रों में भी इसका असर देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि फरीदाबाद लोकसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी पहले ही यह साफ कर चुकी है कि आगामी लोकसभा के चुनाव में वह 400 से ऊपर सीटों पर अपनी जीत दर्ज कराएंगे. गौरव गौतम ने कहा आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत देश का विदेश तक डंका बज रहा है.
दीपक मंगला को मैदान में उतारा था
आपको बता दे कि बीजेपी नेता गौरव गौतम भी पलवल विधानसभा से बीजेपी की टिकट की चाह रखते हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने पलवल विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का मन बनाया था. लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पलवल विधानसभा से अपने प्रत्याशी के रूप में पलवल विधायक दीपक मंगला को मैदान में उतारा था. गौरव गौतम के अलावा और भी कई ऐसे चेहरे हैं. जो पलवल विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी की टिकट की चाह रखते हैं. हालांकि विधानसभा चुनाव में अभी समय है और पार्टी की टिकट पर कौन बाजी मार जाए. यह भविष्य के गर्भ में है.
(राजेश यादव की रिपोर्ट)