Haryana Lok Sabha Election 2024: 'हार की डर से मैदान में नहीं उतर रहे भूपेंद्र सिंह हुड्डा' CM नायब सैनी का निशाना
Haryana Lok Sabha Chunav 2024: सीएम नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस और भूपेंद्र सिंह हुड्डा को घेरा है. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों के साथ-साथ 1 विधानसभा सीट पर भी जीत का दावा किया है.
Haryana Lok Sabha Chunav 2024: देश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो चुका है. अब 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होना है. लेकिन अभी तक हरियाणा में कांग्रेस की तरफ से लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई है. इसको लेकर लगातार बीजेपी कांग्रेस को घेर रही है. इसी कड़ी में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अभी भी सिर्फ मंथन चल रहा है. क्योंकि कांग्रेस के बड़े नेता चुनाव नहीं लड़ना चाहते.
सीएम नायब सिंह सैनी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को घेरते हुए कहा कि उन्होंने पिछला लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे, अब कहीं न कहीं उनके मन में डर है कि अबकी बार फिर न हार जाएं. इसलिए वे हार के डर के कारण मैदान में उतरने से डर रहे हैं. वे कभी किसी पर हाथ रखते हैं तो कभी किसी पर हाथ रखते हैं.
‘हरियाणा में खिलेंगे 11 कमल’
वहीं सीएम नायब सिंह सैनी दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान दस लोकसभा सीटों के साथ-साथ एक विधानसभा सीट पर भी दावा किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा में 11 कमल खिलेंगे. नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में हरियाणा की अहम भूमिका होगी. बता दें कि दिल्ली में सीएम नायब सिंह सैनी बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई के आवास पर पहुंचे थे.
माना जा रहा है कि टिकट न मिलने से नाराज कुलदीप बिश्नोई को मनाने की कवायद तेज हो गई है. इसका जिम्मा खुद मुख्यमंत्री ने लिया है. आज दिल्ली स्थित बिश्नोई हाउस में सीएम सैनी ने कुलदीप बिश्नोई के परिवार के साथ ब्रेकफास्ट किया. इस दौरान कुलदीप बिश्नोई की पत्नी रेणुका और बेटे व आदमपुर से बीजेपी विधायक भव्य बिश्नोई भी वहां मौजूद रहे.
इससे पहले हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने भी कांग्रेस की तरफ से लोकसभा प्रत्याशी घोषित न किए जाने पर घेरा था. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा था कि अगर कांग्रेस के पास लोकसभा के उम्मीदवार नहीं तो अंबाला में एक दुकान पर किराए पर बारात मिलते है उस दुकान पर संपर्क कर लें.