Haryana Lok Sabha Election 2024: ‘ये वोट जिहाद है, लोगों के अंदर...’, नायब सिंह सैनी का राहुल गांधी पर निशाना
Haryana Lok Sabha Elections 2024: सीएम नायब सिंह सैनी ने इंडिया गठबंधन और राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस-अरविंद केजरीवाल को लेकर कहा कि एक-दूसरे को गाली देने वाले अब गले मिल गए हैं.
Haryana Lok Sabha Chunav 2024: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बोलते हैं कि आप हमें वोट दो तब हम एक लाख रुपये आपके खाते में डाल देंगे. वह कहते हैं कि देश का बजट 50 लाख करोड़ रुपये का बनता है, जबकि देश का बजट 46 लाख करोड़ रुपये का है. अगर गरीबों को वह एक लाख रुपये देंगे तो 50 लाख करोड़ रुपये बनता है तो ये कहां से देंगे और किसने इन्हें ये आंकड़े लिखकर दिए.
सीएम नायब सिंह सैनी ने आगे कहा कि ये वोट जिहाद है, लोगों के अंदर भ्रम की स्थिति पैदा करो, झूठ बोलो और वोट लो. आज जो इंडिया गठबंधन के लोग इक्ट्ठा हुए हैं वो देश का भला करने के लिए इक्ट्ठा नहीं हुए हैं, बल्कि भ्रष्टाचारियों का बचाने के लिए हुए हैं. पीएम मोदी बोलते हैं, हमें देश को बचाना है, देश का विकास करना है और इंडिया गठबंधन के लोग बोलते हैं, हमने भ्रष्टाचारियों को बचाना है, परिवार को बचाना है.
‘एक-दूसरे को गाली देने वाले एक-दूसरे के गले मिल गए’
मुख्यमंत्री ने कहा जो व्यक्ति कांग्रेस को पानी पी पीकर गाली देता था, कांग्रेस से समझौता नहीं करने की कसम खाता था. सोनियां गांधी की अगर जांच की जाएं तो वो तिहाड़ जेल चली जाएंगी, इतनी घोटाले कांग्रेस के ऊपर हैं. ये बात अरविंद केजरीवाल बोलते थे. जो एक-दूसरे को गाली देते थे. कांग्रेस केजरीवाल को और केजरीवाल कांग्रेस को गाली देते थे. एक-दूसरे को गाली देने वाले एक-दूसरे के गले मिल गए.
सीएम सैनी ने कहा कि देश के अंदर भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए वो एक हुए. उन्हें देश और देश के लोगों से कोई मतलब नहीं है. पीएम मोदी की सोच है हमें देश का विकास करना है, देश को बचाना है. देश में भ्रष्चार पर रोक लगानी है. ये लोग देश को लूटने के लिए वोट मांगते हैं.
यह भी पढ़ें: Ashok Tanwar: अशोक तंवर के काफिले पर हमले के मामले में 17 लोगों पर FIR, CM सैनी ने कही ये बात