Haryana Lok Sabha Election 2024: ‘भूपेंद्र सिंह हुड्डा जब तक बेड पर नहीं...’, CM नायब सिंह सैनी का निशाना
Haryana Lok Sabha Chunav 2024: हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने बीजेपी की सभी 10 सीटों पर जीत का दावा किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह पर हमला बोला है.
![Haryana Lok Sabha Election 2024: ‘भूपेंद्र सिंह हुड्डा जब तक बेड पर नहीं...’, CM नायब सिंह सैनी का निशाना Haryana Lok Sabha Election 2024 CM Nayab Singh Saini targeted Congress Leader Bhupinder Singh Hooda Haryana Lok Sabha Election 2024: ‘भूपेंद्र सिंह हुड्डा जब तक बेड पर नहीं...’, CM नायब सिंह सैनी का निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/19/171aadf110ee22377b78225f1da7bde21716112339705367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा सुबह उठकर झूठ बोलना शुरू करते हैं, जब तक वो बेड पर नहीं चले जाते, तब तक झूठ बोलते रहते हैं. पिछले चुनाव के अंदर वो और उनकी पार्टी 10 की 10 सीटें हार गई थीं. अबकी बार दस की 10 सीटें कमल का फूल ही जितेगा. उनकी पार्टी का सूपड़ा साफ हो जाएगा. हमें जबरदस्त सहयोग मिल रहा है और लोग मोदी की मजबूती के लिए वोट करेंगे.
वहीं अंबाला में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि 2014 से पहले हरियाणा में भ्रष्टाचार का बोलबाला था. हरियाणा पूरे देश में पर्ची और खर्ची, नौकरियों में बोली के लिए बदनाम था. बिना पैसे और सिफारिश के कोई नौकरी नहीं मिलती थी, इसलिए बच्चे बहुत पिछड़ रहे थे. मनोहर सरकार की पारदर्शी नितियों के चलते हरियाणा के युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरियां आज मिल रही हैं. हमें गर्व है कि हमारी सरकार ने अपनी पारदर्शिता से गरीबों और युवाओं का विश्वास जीता है.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आज चारों तरफ बीजेपी सरकार के प्रति अद्भुत समर्थन का वातावरण बना है. हरियाणा के लोग भी 11 कमल खिलाकर तीसरी बार देश का बागडोर पीएम मोदी को सौंपने का काम करेंगे.
‘पूरे हरियाणा में कांग्रेस की लहर’
वहीं पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पलवल में मीडिया से बातचीत के दौरान मैंने पूरे हरियाणा में जनसभाएं की हैं. जन हिसाब से छत्तीस बिरादरी का हमें समर्थन मिल रहा है. उस आधार पर मैं कह सकता हूं कि कांग्रेस के पक्ष में लहर चल रही है और जब किसी पार्टी के पक्ष में लहर चलती है तो क्लीन स्वीप होता है. लोगों ने फैसला कर रखा है कि अगली सरकार कांग्रेस की बनाएंगे. ये मौजूदा सरकार तो अभी भी अल्पमत में है.
यह भी पढ़ें: Haryana-Punjab Weather Today: हरियाणा-पंजाब में आसमान से बरस रही आग, पारा 45 डिग्री के पार, रेड अलर्ट जारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)