Haryana Lok Sabha Election 2024: BJP के बाद कांग्रेस ने भी बृजेंद्र सिंह को दिया झटका, हिसार से नहीं मिला टिकट, किसे बनाया उम्मीदवार?
Haryana Lok Sabha Chunav 2024: बृजेंद्र सिंह ने कुछ दिन पहले बीजेपी से टिकट न मिलने पर कांग्रेस का दामन थामा. लेकिन, अब कांग्रेस से भी उन्हें झटका लगा है, उनकी जगह जयप्रकाश को टिकट दिया हैं.
Haryana Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण से ठीक एक दिन पहले हरियाणा में कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई. इसमें 8 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है. लेकिन, हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह को एक बार फिर झटका लगा है. बीजेपी की तरफ से टिकट न मिलने पर बृजेंद्र सिंह ने कांग्रेस का दामन थामा था, लेकिन कांग्रेस ने भी उन्हें टिकट न देकर जयप्रकाश को हिसार से टिकट दिया हैं. हिसार से बृजेंद्र सिंह का टिकट लगभग फाइनल माना जा रहा था, लेकिन लिस्ट जारी हुई तो उनके नाम की जगह जयप्रकाश के नाम पर मुहर लगी.
सांसद बृजेंद्र सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे हैं. 2019 में आइएएस की 19 साल पुरानी नौकरी छोड़कर वे बीजेपी में शामिल हुए थे. बीरेंद्र सिंह को किसान नेता सर छोटूराम का राजनीतिक वारिस भी माना जाता है. बृजेंद्र सिंह ने हिसार लोकसभा सीट से बीजेपी से टिकट न मिलने पर 10 मार्च को ही कांग्रेस ज्वाइन की थी. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी. अभी अप्रैल में बृजेंद्र सिंह के पिता बीरेंद्र सिंह भी कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं.
इन सीटों पर भी उम्मीदवारों का ऐलान
बता दें कि हरियाणा में कांग्रेस इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. इसके तहत कुरुक्षेत्र सीट पर आम आदमी पार्टी की तरफ से डॉ. सुशील गुप्ता चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा कांग्रेस की तरफ से जिन 8 सीटों पर उम्मीदवारों को ऐलान किया हैं. उनमें रोहतक से दीपेंद्र सिंह हुड्डा का टिकट दिया गया.
वहीं सिरसा से कुमारी शैलजा, अंबाला से वरुण चौधरी, हिसार से जयप्रकाश, करनाल से दिव्यांशु बुद्धिराजा, सोनीपत से सतपाल ब्रह्मचारी, भिवानी-महेंद्रगढ़ से राव दान सिंह और फरीदाबाद सीट से महेंद्र प्रताप को टिकट दिया गया है. गुरुग्राम सीट पर अभी पार्टी ने उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. इस सीट पर अभी ऐलान होना बाकी है.
यह भी पढ़ें: मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ कांग्रेस ने इस युवा नेता को दिया टिकट, किरण चौधरी के 'हाथ' खाली