लोकसभा आम चुनाव में प्रचार के दौरान प्रत्याशी की ओर से थोक यानी बल्क में भेजे गए एसएमएस का खर्च उसी के चुनाव खर्चे में जोड़ा जाएगा. ये एसएमएस आडियो, वीडियो, टेक्स्ट आदि किसी भी प्रकार के हो सकते हैं. 


गुरुवार (11 अप्रैल) को डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने स्पष्ट किया कि दूसरे प्रचार संसाधनों की तरह से मोबाइल के मैसेज भी मतदान समाप्ति से 48 घंटे पहले बंद हो जाएंगे.


सोशल मीडिया के संबंध में जारी किए दिशा-निर्देश 
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला में मीडिया मॉनिटरिंग कमेटी गठित कर दी गई है. जो कि प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी निगरानी रख रही है.


आयोग  की ओर से  सोशल मीडिया के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. मतदान की समाप्ति से 48 घंटे पहले तक की अवधि के दौरान राजनीतिक प्रकृति के थोक में एसएमएस भेजने पर प्रतिबंध रहेगा. चुनाव प्रचार के दौरान मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों को ऐसे थोक एसएमएस की जानकारी मीडिया मॉनिटरिंग कमेटी के संज्ञान में लाने के निर्देश दिए गए हैं.


एमसीएमसी कमेटी की कड़ी नजर रहेगी
निशांत कुमार यादव ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण प्रक्रिया के साथ संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. चुनाव प्रचार के दौरान आपत्तिजनक एसएमएस भेजने वालों पर एमसीएमसी कमेटी की कड़ी नजर रहेगी. किसी उम्मीदवार पर व्यक्तिगत आक्षेप, किसी जाति, धर्म पर गलत टिप्पणी की गई तो ऐसे एसएमएस भेजने वाले का पता लगाकर उसके खिलाफ नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी.


स्वीप अभियान में आम जनता की भागीदारी बढ़ रही
जिला में मतदाता जागरूकता के लिए चलाए जा रहे स्वीप अभियान में आम जनता की भागीदारी दिन-प्रतिदिन और बढ़ती जा रही है. मतदान को लेकर इस बार लोगों में जोश दिखाई दे रहा है. जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने कहा कि जिला के ग्रामीण व शहरी इलाकों में स्वीप के सफल कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिनमें आम जन की उपस्थिति इस बार उत्साहजनक नजर आ रही है.


जिला के आम वोटर यह संकल्प ले रहे हैं कि वे 25 मई को अपने बूथ पर वोट डालने जरूर जाएंगे. लोकसभा चुनाव-2024 में आम जनता के द्वारा रिकॉर्ड मतदान किया जाएगा. मतदान से अपना जनप्रतिनिधि चुन कर हम अपने क्षेत्र और गांव का विकास करवा सकते हैं.


राजेश यादव की रिपोर्ट


ये भी पढ़ें: 'भगवान श्रीराम की तस्वीर लेकर चुनाव प्रचार', मेरठ-हापुड़ से बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल को नोटिस जारी