Haryana Lok Sabha Election 2024: हरियाणा के पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर ने दो बार की वोटिंग, लोगों से की ये अपील
Haryana Lok Sabha Chunav 2024: हरियाणा के पूर्व सीएम और करनाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर ने लोकसभा और करनाल विधानसभा उपचुनाव के लिए अलग-अलग वोट डाला.
Haryana Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting: हरियाणा के पूर्व सीएम और करनाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर ने वोट डालने के बाद कहा, ''मैंने अपना वोट डाल दिया है. मैं लोगों से लोकतंत्र के इस त्योहार में भाग लेने की अपील करता हूं और साथ ही बीजेपी पार्टी को वोट देने की अपील करता हूं. कांग्रेस उम्मीदवार मेरे लिए कोई चुनौती नहीं है."
मनोहर लाल खट्टर ने लोकसभा और करनाल विधानसभा उपचुनाव के लिए अलग-अलग वोट डाला. पूर्व सीएम ने भारतीय जनता पार्टी को अधिक से अधिक वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक मतदान करने से बीजेपी का हर कार्यकर्ता खुश होगा. इसके साथ ही यह संदेश जाएगा कि भारतीय जनता पार्टी को अधिक वोट मिले. उन्होंने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए. लोकतंत्र का उत्सव सबसे बड़ा उत्सव है. वहीं कांग्रेस के सभी लोकसभा सीटों पर जीत के दावे को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे किसी नेता के किसी बयान पर मुझे कोई उत्तर देने की आवश्यकता नहीं है ये उत्तर जनता देगी.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी डाला वोट
वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अपनी पत्नी सुमन सैनी के साथ अपने पैतृक गांव मिर्ज़ापुर, नारायणगढ़ के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.
हरियाणा में ये दिग्गज लड़ रहे हैं चुनाव
हरियाणा में आज कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद होगा. जिसमें करनाल लोकसभा सीट और करनाल विधानसभा सीट अहम है. करनाल लोकसभा सीट से जहां पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मैदान में है तो वहीं करनाल विधानसभा उपचुनाव में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मैदान में है. वहीं गुरुग्राम सीट से केंद्र में मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, राज बब्बर, फरीदाबाद सीट से कृष्णपाल गुर्जर, कुरूक्षेत्र सीट से अभय चौटाला, सिरसा सीट से कुमारी शैलजा, हिसार सीट से नैना चौटाला का नाम शामिल है.