Haryana Lok Sabha Election 2024: हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने परिवार के साथ डाला वोट है. जिसके बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक फोटो पोस्ट की है. जिसमें जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व दुष्यंत चौटाला के पिता अजय सिंह चौटाला, भाई दिग्विजय चौटाला, मां नैना चौटाला व दुष्यंत व दिग्विजय की पत्नियां भी दिखाई दे रही है. इस फोटो के ऊपर उन्होंने लिखा है कि हमने अपना फ़र्ज़ निभाया.
हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के सिरसा में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई. जिसके बाद उन्होंने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग करें और बदलाव के लिए वोट करें. लोकतंत्र का महापर्व बहुत महत्वपूर्ण है. आपका एक-एक मत बदलाव की हिस्सेदारी बनेगा. गर्मी से न घबराईएं, बदलाव के लिए अपने वोट की ताकत का इस्तेमाल करिये.
इन दिग्गजों ने भी डाला वोट
पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के परिवार के अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी अपने परिवार के साथ वोट डाला. मुख्यमंत्री ने नारायणगढ़ के गांव मिर्ज़ापुर में पत्नी सुमन सैनी के साथ वोट डाला. वहीं पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने करनाल लोकसभा क्षेत्र में अपना वोट डाला.
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी वोट डालने के बाद हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में नरेंद्र मोदी की सरकार ने आम आदमी को राहत देने का काम किया है. कई ऐसे काम है जो मोदी सरकार ने देश के लोगों की सुविधाओं के लिए किए है. मुझे इस बात की खुशी है कि रेलवे के फाटक के ऊपर 3-3 घंटे तक लोग जाम में फंसे रहते थे. इन 10 वर्षों में आम व्यक्ति को निजात देने का काम किया गया अंडरपास और ओवरब्रिज बनाये गए है. यह पहली बार है कि देश इतनी तेजी से बदला है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में साथ तो पंजाब में कांग्रेस के खिलाफ क्यों लड़ रहे चुनाव? CM केजरीवाल का दो टूक जवाब