हरियाणा में JJP को झटका, अशोक शेरवाल और कुसुम शेरवाल अपने समर्थकों के साथ BJP में शामिल
Haryana Lok Sabha Election 2024: हरियाणा में लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी का कुनबा लगातार बढ़ रहा है. अब JJP के राष्ट्रीय सचिव अशोक शेरवाल ने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है.

Haryana Lok Sabha Chunav 2024: हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (JJP) के राष्ट्रीय सचिव अशोक शेरवाल मंगलवार (30 अप्रैल) को अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. पंचकूला स्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर जेजेपी के राष्ट्रीय सचिव अशोक शेरवाल, प्रदेश महासचिव कुसुम शेरवाल और अंबाला जिला अध्यक्ष हरपाल कंबोज ने अपने समर्थकों के साथ सीएम नायब सैनी की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा.
दरअसल मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर कहा कि 'आज पंचकूला स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के राष्ट्रीय सचिव अशोक शेरवाल,प्रदेश महासचिव कुसुम शेरवाल और अंबाला जिला अध्यक्ष हरपाल कंबोज ने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी का दामन थामा. सभी का बीजेपी हरियाणा परिवार में स्वागत अभिनंदन है.'
आज पंचकूला स्थित @BJP4Haryana प्रदेश कार्यालय पर जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के राष्ट्रीय सचिव श्री अशोक शेरवाल जी,प्रदेश महासचिव श्रीमती कुसुम शेरवाल जी और अंबाला जिला अध्यक्ष श्री हरपाल कंबोज जी ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थामा।
— Nayab Saini (मोदी का परिवार) (@NayabSainiBJP) April 30, 2024
सभी का भाजपा हरियाणा परिवार में स्वागत… pic.twitter.com/6HwMYBMhvK
सीएम नायब सैनी ने क्या कहा?
जेजेपी के कई नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर हरियाणा के सीएम और बीजेपी नेता नायब सिंह सैनी ने कहा कि 'यह पीएम मोदी और डबल इंजन सरकार की नीतियों का नतीजा है. पिछले 10 सालों में पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने योजनाबद्ध तरीके से समाज के गरीब तबके तक पहुंचने के लिए काम किया है. आज लोगों को भरोसा है कि देश केवल पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही प्रगति कर सकता है.'
वहीं एक दिन पहले जननायक जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया. अपने समर्थकों के साथ निशान सिंह ने सोमवार को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

