Lok Sabha Election 2024: कृष्ण पाल गुर्जर का राहुल गांधी पर तंज, कहा- ‘रायबरेली भी छोड़ने की तैयारी...’
Haryana Lok Sabha Chunav 2024: राहुल गांधी के हरियाणा दौर से पहले कृष्ण पाल गुर्जर ने तंज कसा है. वहीं उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश में उनकी हैसियत ही कितनी बची है.
Haryana Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज हरियाणा के चरखी दादरी जिले में एक सभा को संबोधित करने वाले हैं. उससे पहले फरीदाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कृष्ण पाल गुर्जर ने राहुल गांधी के हरियाणा दौरे को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पहले अमेठी छोड़कर वायनाड भागे, इसके बाद वायनाड से रायबरेली गए. अब रायबरेली भी छोड़ने की तैयारी में जुट चुके हैं.
बता दें कि बीते लोकसभा चुनाव में बीजेपी की स्मृति ईरानी से मिली हार के बाद कांग्रेस ने इस बार राहुल गांधी को उनकी मां और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की परंपरागत सीट रायबरेली से चुनावी मैदान में उतारा है. रायबरेली सोनिया की परंपरागत सीट रही है, लेकिन अब वो राज्यसभा सांसद बन चुकी हैं, जिसके बाद अब यहां से राहुल को उतारा गया है. राहुल के इस कदम को बीजेपी ने राजनीतिक गलियारों में स्मृति से उनके डर जाने के रूप में रेखांकित किया है.
‘ना नौ मन तेल होगा और ना राधा नाचेगी’
इसके अलावा कृष्ण पाल गुर्जर ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, “ना नौ मन तेल होगा और ना राधा नाचेगी. आज देश में उनकी हैसियत ही कितनी बची है. कांग्रेस पार्टी देशभर में आधी सीटों पर ही चुनाव लड़ रही है. इसमें भी उनकी यह कोशिश है कि पहले से दो चार सीटें उन्हें ज्यादा मिल जाए. उन्होंने आगे कहा, “पहले भी देश की जनता ने मिली-जुली सरकारों का खामियाजा भुगता है. अब देश की जनता ने यह मन बना लिया है कि उन्हें देश में स्थिर और मजबूत सरकार तथा मजबूत नेतृत्व चाहिए, जो सिर्फ नरेंद्र मोदी और बीजेपी ही दे सकती है.
CM सैनी ने मल्लिकार्जुन खरगे पर साधा निशाना
वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दौरे के बाद कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की दुकान अब खाली हो चुकी है वो झूठ का सहारा लेकर लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रही है.
यह भी पढ़ें: Haryana Lok Sabha Election 2024: ‘वोट जिहाद कांग्रेस पार्टी की...’, हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी का बड़ा आरोप