Haryana Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने रविवार को अपना चुनावी घोषणापत्र जारी किया. इसको लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी को निशाना बना रही है. इसी कड़ी हरियाणा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि वादों की धुंध में सरकार बनाने वाली भाजपा का खोखलापन अब हकीकत की रोशनी में पूरे देश के सामने उजागर हो चुका है. नए घोषणापत्र में नई हेराफेरी की गई है.
कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने बीजेपी के घोषणापत्र को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने आगे लिखा कि पुराने वादों और वर्तमान स्थिति पर एक नजर आप सब भी डाल लीजिए. बीजेपी ने 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था. स्थिति यह है कि युवा नौकरी के नाम पर सिर्फ चक्कर काट रहे हैं. किसानों से दोगुनी आय करने का वादा किया गया था स्थिति ये है कि खेत खुद भूखे हैं, आय क्या खाक दोगुनी होगी. बैंक खातों में 15 लाख देने का वादा किया था, जबकि स्थिति ये है कि जनता की जेब खाली है, बैंक खाते में धूल जम गई है.
कुमारी शैलजा ने लिखा, "बीजेपी ने 100 स्मार्ट सिटी बनाने का वादा किया था स्थिति ये है कि शहरों का सपना तो दूर, गांव की गलियां अब भी कीचड़ से सनी हुई हैं. गंगा की सफाई का वादा किया था स्थित ये कि नदियां तो प्रदूषण से बेहाल हैं, सफाई की तो बात ही छोड़ दो. हर सिर पर छत देने का वादा किया था ये स्थिति ये है कि छत के नाम पर लोगों को बस आसमान नसीब हुआ है. 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था स्थिति ये है कि अंधेरे अब भी घर-घर में बसेरा करते हैं. $5 Trillion Economy का वादा किया था, अब स्थिति ये है कि अर्थव्यवस्था तो राह देखते-देखते थक गई है, अब तो बस उम्मीद की बाती जल रही है."
‘बाजीगरी और गारंटियों की जादूगरी नहीं चलने वाली’
कांग्रेस नेता ने कहा कि हिन्दुस्तान में अब भाजपाई वादों की बाजीगरी और गारंटियों की जादूगरी नहीं चलने वाली, जनता जुमलों की जंजीर तोड़कर न्याय की राह पर निकल चुकी है. 2024 में भारत न्याय का परचम लहराएगा, जुमलेबाजों को हराएगा.
यह भी पढ़ें: Punjab: पाकिस्तान में डॉन अमीर सरफराज की हत्या पर सरबजीत सिंह की बेटी की प्रतिक्रिया, बोलीं- ‘मेरे पापा का...’