Haryana Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा का सियासी पारा बढ़ गया है. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार (29 अप्रैल) को हरियाणा के आदमपुरा में बीजेपी के संकल्प रैली में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.


पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अपनी हार को देखकर कांग्रेस के लोग घबरा गए हैं. मनोहर लाल खट्टर ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आम चुनाव में अपनी हार को देखते हुए कांग्रेस के सीनियर नेता घबराहट में गुमराह करने वाले बयान दे रहे हैं.  उन्होंने दावा किया कि दो चरणों के चुनाव के बाद एनडीए के पक्ष में अच्छा रिजल्ट आने के संकेत मिलने शुरू हो गए हैं.


'कांग्रेस के धोखे को नहीं भूले हैं लोग'
इस मौके पर बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई और उनके विधायक बेटे भव्य बिश्नोई भई मौजूद थे. इस मौके पर कुलदीप बिश्नोई ने उन खबरों को खारिज कर दिया, जिसमें यह कहा गया था लोकसभा चुनाव में हिसार से टिकट नहीं मिलने पर वह नाराज चल रहे हैं और बीजेपी के चुनाव प्रचार से दूरी बना ली है.


उन्होंने कहा कि वह हरियाणा के सभी 10 लोकसभा सीटों पर बीजेपी की जीत के लिए पुरजोर कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि साल 2005 में कांग्रेस ने आदमपुरा के लोगों के साथ जो धोखा किया, लोग उसे कभी नहीं भूल सकते हैं.


कांग्रस पर पूर्व सीएम ने की मेहनत को किया नजर अंदाज
पूर्व सीएम खट्टर ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने हरियाणा में बहुमत मिलने के बाद भूपिंदर सिंह हुड्डा को चुनाव, जो उस समय रोहतक से सांसद थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में भजनलाल की मेहनत को नजरअंदाज कर दिया और उनकी जगह किसी और को मुख्यमंत्री बना दिया. खट्टर ने कहा कि इससे क्षेत्र के लोगों को काफी ठेस पहुंची है और यहां के लोग लोकसभा चुनाव में बदला लेने से पीछे नहीं हटेंगे.


बता दें, हरियाणा के पूर्व सीएम भजनलाल, बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई के पिता हैं. कुलदीप बिश्नोई  हिसार लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रणजीत सिंह चौटाला के पक्ष में जमकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं. कुलदीप बिश्नोई ने बताया कि एक रेलवे स्टेशन का नाम पूर्व सीएम भजनलाल के नाम पर रखने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया, जबकि इससे पहले ही हिसार में एक चौक का नाम भजनलाल के नाम पर रखने का ऐलान किया जा चुका है.


विधानसभा चुनाव में निर्दलीय जीते रणजीत सिंह चौटाला
इस सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशी ने रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि पूर्व सीएम भजनलाल की फैमिली से उनके परिवारिक संबंध हैं. भव्य बिश्नोई के जीत को लेकर रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने गांव-गांव और हर घर जाकर उनके पक्ष में प्रचार किया. रणजीत सिंह चौटाला ने विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में जीत दर्ज की थी, उन्होंने हाल ही में बीजेपी का दामन थाम लिया. 


रैली को संबोधित करते हुए कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि उनका आदमपुर से सालों पुराना रिश्ता है. यह रिश्ता सिर्फ सियासी नहीं बल्कि पारिवारिक भी है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग अपने मन में किसी भी तरह की शंका न रखें, किसी भी सियासी दल के बहकावे में नहीं आएं.


इस रैली में राज्यसभा सांसद सुभाष बराला, हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, हरियाणा विधानसभा में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा और प्रदेश महासचिव सुरेंद्र पूनिया सहित भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें: Sidhu Moose Wala मर्डर केस में यूपी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बुलंदशहर से 3 तस्कर दबोचे