Haryana Lok Sabha Phase 6 Voting Highlights: हरियाणा में 10 लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर वोटिंग समाप्त, जानें- कहां कितनी वोटिंग?
Lok Sabha Elections: हरियाणा में 10 लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर शाम छह बजे वोटिंग खत्म हो गया. यहां लोकसभा की 10 और एक करनाल विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव हुआ.
LIVE
Background
Lok Sabha Elections 2024: देश में लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान आज (25 मई) को होने जा रहा है. इस चरण में हरियाणा की सभी 10 सीटों पर थोड़ी देर में वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. राज्य में 2 करोड़ से ज्यादा लोग मतदान के लिए पात्र हैं.
हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है. बीजेपी नेता और पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर, नवीन जिंदल, कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा समेत कई बड़े चेहरे चुनावी जंग में शामिल हैं. 10 लोकसभा सीटों पर कुल 16 महिलाओं सहित 223 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
किस पार्टी से कौन उम्मीदवार?
हरियाणा में ज्यादातर सीटों पर सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है. बीजेपी, कांग्रेस, JJP और INLD ने अपने-अपने प्रत्याशी उतारे हैं. बीएसपी भी चुनाव मैदान में है. कुरुक्षेत्र में इंडिया गठबंधन के तहत आप चुनाव लड़ रही है. हिसार सीट पर हाल में बीजेपी में शामिल हुए रणजीत चौटाला चुनाव मैदान में हैं. तो वहीं, इस सीट पर चौटाला परिवार के दो मेंबर यहां से चुनावी जंग में है. जेजेपी की नैना चौटाला और इनेलो की सुनैना चौटाला यहां से चुनाव लड़ रही हैं. कांग्रेस ने यहां जय प्रकाश को मैदान में उतारा है.
करनाल से बीजेपी प्रत्याशी मनोहर लाल खट्टर का मुकाबला कांग्रेस के दिव्यांशु बुद्धिराजा से है. कुरुक्षेत्र से बीजेपी में हाल में शामिल हुए उद्योगपति नवीन जिंदल चुनाव लड़ रहे हैं. यहां आप ने सुशील गुप्ता जबकि इनेलो के अभय सिंह चौटाला मैदान में हैं. गुरुग्राम से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री इंद्रजीत सिंह हैं. तो वहीं कांग्रेस ने राज बब्बर को यहां से टिकट दिया है.
सिरसा से कांग्रेस की कुमारी शैलजा और बीजेपी के अशोक तंवर के बीच मुकाबला है. रोहतक में दीपेंद्र सिंह हुड्डा का चुनावी मुकाबला बीजेपी के अरविंद शर्मा से होने जा रहा है. फरीदाबाद से बीजेपी ने कृष्णपाल गुर्जर को टिकट दिया है, जबकि महेंद्र प्रताप सिंह कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. इनेलो ने यहां सुनील तेवतिया को उतारा है. जेजेपी ने नलिन हुड्डा को टिकट दिया है.
2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे?
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां क्लीन स्वीप किया था. पार्टी को सभी 10 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. हालांकि 2024 के चुनाव से पहले हरियाणा में सियासी उलटफेर देखने को मिला और बीजेपी-जेजेपी की राह अलग हो गई. बीजेपी ने मनोहर लाल खट्टर की जगह नायब सिंह सैनी को सीएम की कुर्सी पर बैठाया है. बीजेपी अब प्रदेश में अकेले ही चुनाव मैदान में है.
ये भी पढ़ें:
Haryana Election Polling Live: हरियाणा में 5 बजे तक कहां कितनी वोटिंग?
चुनाव आयोग के मुताबिक शाम पांच बजे तक हरियाणा के अंबाला में 58.44 फीसदी, भिवानी-महेंद्रगढ़ में 56.11 प्रतिशत, फरीदाबाद में 53.64 प्रतिशत, गुरुग्राम में 51.64 फीसदी मतदान, हिसार में 53.85 प्रतिशत, करनाल में 55.71 प्रतिशत, कुरुक्षेत्र में 53.38, रोहतक में 58.28 प्रतिशत, सिरसा में 59.57 फीसदी और सोनीपत में 55.49 प्रतिशत वोट पड़े हैं.
Haryana Election Polling Live: हरियाणा में 5 बजे तक कितनी वोटिंग?
हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग के मुताबिक शाम पांच बजे तक हरियाणा में 55.93 फीसदी मतदान हुआ है.
कल से 30 मई तक पंजाब के दौरे पर रहेंगे अरविंद केजरीवाल
लोकसभा चुनाव को लेकर पंजाब में प्रचार के लिए रविवार से आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब के दौरे पर रहेंगे. सीएम केजरीवाल 30 मई तक पंजाब में चुनाव प्रचार करेंगे. दिल्ली के सीएम आज शाम सात बजे सिविल लाइंस स्थित अपने आवास से पंजाब के लिए निकलेंगे. आज रात नौ बजे अमृतसर पहुंचेंगे. कल, रविवार 26 मई को अरविंद केजरीवाल दोपहर फिरोजपुर में टाउन हॉल मीटिंग करेंगे. वहीं कल ही शाम होशियारपुर और भटिंडा में आम आदमी पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो करेंगे.
Haryana Election Polling Live: हरियाणा में तीन बजे तक कहां कितनी वोटिंग?
चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर तीन बजे तक हरियाणा के अंबाला में 48.31 फीसदी, भिवानी-महेंद्रगढ़ में 47.25 प्रतिशत, फरीदाबाद में 42.34 प्रतिशत, गुरुग्राम में 41.31 फीसदी मतदान, हिसार में 45.28 प्रतिशत, करनाल में 46.24 प्रतिशत, रोहतक में 49.08 प्रतिशत, सिरसा में 49.44 फीसदी, सोनीपत में 46.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.
Haryana Election Polling Live: हरियाणा में तीन बजे तक कितनी वोटिंग?
हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटों पर मतदान जारी है. चुनाव आयोग के मुताबिक तीन बजे तक इन सीटों पर 46.26 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है.