Haryana Lok Sabha Phase 6 Voting Highlights: हरियाणा में 10 लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर वोटिंग समाप्त, जानें- कहां कितनी वोटिंग?
Lok Sabha Elections: हरियाणा में 10 लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर शाम छह बजे वोटिंग खत्म हो गया. यहां लोकसभा की 10 और एक करनाल विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव हुआ.
चुनाव आयोग के मुताबिक शाम पांच बजे तक हरियाणा के अंबाला में 58.44 फीसदी, भिवानी-महेंद्रगढ़ में 56.11 प्रतिशत, फरीदाबाद में 53.64 प्रतिशत, गुरुग्राम में 51.64 फीसदी मतदान, हिसार में 53.85 प्रतिशत, करनाल में 55.71 प्रतिशत, कुरुक्षेत्र में 53.38, रोहतक में 58.28 प्रतिशत, सिरसा में 59.57 फीसदी और सोनीपत में 55.49 प्रतिशत वोट पड़े हैं.
हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग के मुताबिक शाम पांच बजे तक हरियाणा में 55.93 फीसदी मतदान हुआ है.
लोकसभा चुनाव को लेकर पंजाब में प्रचार के लिए रविवार से आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब के दौरे पर रहेंगे. सीएम केजरीवाल 30 मई तक पंजाब में चुनाव प्रचार करेंगे. दिल्ली के सीएम आज शाम सात बजे सिविल लाइंस स्थित अपने आवास से पंजाब के लिए निकलेंगे. आज रात नौ बजे अमृतसर पहुंचेंगे. कल, रविवार 26 मई को अरविंद केजरीवाल दोपहर फिरोजपुर में टाउन हॉल मीटिंग करेंगे. वहीं कल ही शाम होशियारपुर और भटिंडा में आम आदमी पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो करेंगे.
चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर तीन बजे तक हरियाणा के अंबाला में 48.31 फीसदी, भिवानी-महेंद्रगढ़ में 47.25 प्रतिशत, फरीदाबाद में 42.34 प्रतिशत, गुरुग्राम में 41.31 फीसदी मतदान, हिसार में 45.28 प्रतिशत, करनाल में 46.24 प्रतिशत, रोहतक में 49.08 प्रतिशत, सिरसा में 49.44 फीसदी, सोनीपत में 46.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.
हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटों पर मतदान जारी है. चुनाव आयोग के मुताबिक तीन बजे तक इन सीटों पर 46.26 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है.
हरियाणा में 10 लोकसभा और 1 विधानसभा सीट पर 1 बजे तक कुल 36.48 प्रतिशत वोटिंग हुई है. सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है. शाम 6 बजे तक मतदाता अपने मत को डाल सकते हैं.
हरियाणा में सभी 10 लोकसभा सीटों के साथ-साथ एक विधानसभा सीट पर सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक 11 बजे तक 22.09 फीसदी वोटिंग हुई है.
हरियाणा के कैथल में कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक मतदान केंद्र पर के लिए अपना वोट डाला. बता दें कि हरियाणा में लोकसभा की सभी 10 और एक विधानसभा सीट पर वोटिंग हो रही है.
हरियाणा में द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता और कुश्ती कोच महावीर सिंह फोगाट ने वोट डाल दिया है. इसके बाद उन्होंने कहा कि वोट डालकर अच्छा लग रहा है. मैं सभी मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील करता हूं. वहीं पूर्व पहलवान और बीजेपी नेता बबीता फोगाट ने कहा कि हमें 'विकसित भारत' के लिए वोट करना चाहिए. मैं सभी से बड़ी संख्या में आने और वोट डालने की अपील करती हूं.
अभिनेता अनूप सोनी ने वोटिंग को लेकर सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया, 'प्रिय गुरुग्राम निवासियों, आज इस अवसर का पूरा लाभ उठाकर राज बब्बर को वोट दें. एक मेहनती उम्मीदवार जो गुरुग्राम के विकास के लिए समर्पित हैं और जो वास्तव में लोगों से जुड़ते हैं. गुरुग्राम के भविष्य के लिए आपका समर्थन अत्यंत महत्वपूर्ण है."
हरियाणा में 10 लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर वोटिंग हो रही है. 9 बजे तक हरियाणा में 8.31 फीसदी वोटिंग हुई है.
कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने पोस्ट किया है, "आज लोकसभा चुनाव के छठवें चरण का मतदान हो रहा है! रोहतक लोकसभा क्षेत्र के सभी सम्मानित मतदाताओं से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. आपका एक-एक वोट देश के संविधान, लोकतंत्र और आने वाली पीढ़ियों का भविष्य तय करेगा. अपना व अपने परिवार, दोस्त, परिचित का वोट डलवाएं एवं क्षेत्र के विकास, शांति, समृद्धि और खुशहाली में योगदान करें."
आम आदमी पार्टी के नेता संदीप पाठक ने एक्स पर पोस्ट किया है, "आपका एक वोट देश का भविष्य बदल सकता है. आइए, एक साथ मिलकर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं. अपना मतदान जरूर करें और अपने परिवार और दोस्तों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें."
हरियाणा के गुरुग्राम में लोकसभा चुनाव ते के छठे चरण का मतदान जारी है. एक वाणिज्यिक पायलट, योगेश यादव ने कहा, "जिस तरह कर्तव्य महत्वपूर्ण है, मतदान भी महत्वपूर्ण है. यह देश में एक त्योहार है. हर किसी के अपने मुद्दे हैं. एक युवा के रूप में, युवाओं के मुद्दे और देश का भविष्य मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं. मैं सभी से अपील करता हूं कि वे अपने घरों से बाहर आएं और बड़ी संख्या में मतदान करें."
कुरूक्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार नवीन जिंदल ने हरियाणा के कुरूक्षेत्र में सिद्धेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की. आज हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों और एक विधानसभा सीट पर वोटिंग हो रही है.
हरियाणा के सिरसा से इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार अभय सिंह चौटाला ने कहा, "कांग्रेस और बीजेपी किन मुद्दों पर लड़ रही हैं? राहुल गांधी और पीएम मोदी दोनों के बयान हमेशा एक-दूसरे के खिलाफ होते हैं... क्या कांग्रेस बता रही है कि उन्होंने आखिरी में क्या किया है 70 साल या बीजेपी बता रही है कि उन्होंने 10 साल में क्या किया है? हमारे पास हरियाणा के लोगों को बताने के लिए कई चीजें हैं कि जब हमारी सरकार सत्ता में थी तो हमने क्या सुविधाएं दीं..."
जेजेपी नेता और हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के सिरसा में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई. उन्होंने कहा, "मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग करें और बदलाव के लिए वोट करें."
अपना वोट डालने के बाद हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, "मैं हरियाणा के लोगों से लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील करता हूं और उन्हें बड़ी संख्या में बाहर आकर मतदान करना चाहिए. हरियाणा सभी 10 लोकसभा सीटों पर करनाल की एक विधानसभा सीट देगा. बीजेपी को और पीएम मोदी को मजबूत करेंगे."
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने अपने पैतृक गांव मिर्जापुर, नारायणगढ़ में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. सीएम सैनी करनाल विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी के उम्मीदवार हैं. इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने पैतृक गांव मिर्जापुर में एक गुरुद्वारे में प्रार्थना की.
वोट डालने के बाद हरियाणा के पूर्व सीएम और करनाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ''मैंने अपना वोट डाल दिया है. मैं लोगों से लोकतंत्र के इस त्योहार में भाग लेने की अपील करता हूं और साथ ही बीजेपी पार्टी को वोट देने की अपील करता हूं.'' कांग्रेस उम्मीदवार मेरे लिए कोई चुनौती नहीं है."
हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. इसके बाद पूर्व सीएम और बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर ने अपने वोट डाल दिया है. आज हरियाणा की सभी 10 सीटों पर वोटिंग हो रही है.
हरियाणा के पूर्व सीएम और बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर ने अपने वोट डाल दिया है. आज हरियाणा की सभी 10 सीटों पर वोटिंग हो रही है.
रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि सिर्फ रोहतक सीट ही नहीं बल्कि कांग्रेस और उसका गठबंधन हरियाणा की सभी 10 सीटें जीतेंगे.
हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मैं हरियाणा के लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करें और बड़ी संख्या में मतदान करें.
बैकग्राउंड
Lok Sabha Elections 2024: देश में लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान आज (25 मई) को होने जा रहा है. इस चरण में हरियाणा की सभी 10 सीटों पर थोड़ी देर में वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. राज्य में 2 करोड़ से ज्यादा लोग मतदान के लिए पात्र हैं.
हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है. बीजेपी नेता और पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर, नवीन जिंदल, कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा समेत कई बड़े चेहरे चुनावी जंग में शामिल हैं. 10 लोकसभा सीटों पर कुल 16 महिलाओं सहित 223 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
किस पार्टी से कौन उम्मीदवार?
हरियाणा में ज्यादातर सीटों पर सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है. बीजेपी, कांग्रेस, JJP और INLD ने अपने-अपने प्रत्याशी उतारे हैं. बीएसपी भी चुनाव मैदान में है. कुरुक्षेत्र में इंडिया गठबंधन के तहत आप चुनाव लड़ रही है. हिसार सीट पर हाल में बीजेपी में शामिल हुए रणजीत चौटाला चुनाव मैदान में हैं. तो वहीं, इस सीट पर चौटाला परिवार के दो मेंबर यहां से चुनावी जंग में है. जेजेपी की नैना चौटाला और इनेलो की सुनैना चौटाला यहां से चुनाव लड़ रही हैं. कांग्रेस ने यहां जय प्रकाश को मैदान में उतारा है.
करनाल से बीजेपी प्रत्याशी मनोहर लाल खट्टर का मुकाबला कांग्रेस के दिव्यांशु बुद्धिराजा से है. कुरुक्षेत्र से बीजेपी में हाल में शामिल हुए उद्योगपति नवीन जिंदल चुनाव लड़ रहे हैं. यहां आप ने सुशील गुप्ता जबकि इनेलो के अभय सिंह चौटाला मैदान में हैं. गुरुग्राम से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री इंद्रजीत सिंह हैं. तो वहीं कांग्रेस ने राज बब्बर को यहां से टिकट दिया है.
सिरसा से कांग्रेस की कुमारी शैलजा और बीजेपी के अशोक तंवर के बीच मुकाबला है. रोहतक में दीपेंद्र सिंह हुड्डा का चुनावी मुकाबला बीजेपी के अरविंद शर्मा से होने जा रहा है. फरीदाबाद से बीजेपी ने कृष्णपाल गुर्जर को टिकट दिया है, जबकि महेंद्र प्रताप सिंह कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. इनेलो ने यहां सुनील तेवतिया को उतारा है. जेजेपी ने नलिन हुड्डा को टिकट दिया है.
2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे?
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां क्लीन स्वीप किया था. पार्टी को सभी 10 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. हालांकि 2024 के चुनाव से पहले हरियाणा में सियासी उलटफेर देखने को मिला और बीजेपी-जेजेपी की राह अलग हो गई. बीजेपी ने मनोहर लाल खट्टर की जगह नायब सिंह सैनी को सीएम की कुर्सी पर बैठाया है. बीजेपी अब प्रदेश में अकेले ही चुनाव मैदान में है.
ये भी पढ़ें:
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -