Haryana Lok Sabha Chunav 2024: हरियाणा में 25 मई को मतदान होना है. उससे पहले सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट की अगर बात करें तो यहां आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनसभा की. वहीं गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली करेंगे. इस सीट पर कांग्रेस के राव दान सिंह और बीजेपी से चौधरी धर्मबीर सिंह के बीच कड़ा मुकाबला है.


भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह के पक्ष में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी चरखी दादरी में जनसभा की. भिवानी और महेंद्रगढ़ के बीच पड़ने वाले चरखी दादरी जिले में ये रैली रखी गई थी. कांग्रेस की इस रैली को काफी अहम माना जा रहा है. कांग्रेस को उम्मीद है कि इस रैली से गुटबाजी पर थोड़ा विराम जरूर लगेगा. क्योंकि इस सीट पर किरण चौधरी ने बेटी श्रुति चौधरी को टिकट न मिलने पर पार्टी नेताओं पर अनदेखी का आरोप लगाया था. 


महेंद्रगढ़ में कल पीएम मोदी की रैली
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बीजेपी प्रत्याशी चौधरी धर्मबीर सिंह के पक्ष में महेंद्रगढ़ के पाली में गुरुवार को जनसभा को संबोधित करेंगे. इस रैली में हरियाणा बीजेपी के तमाम बड़े नेता जुटेंगे. हरियाणा में बीजेपी उम्मीदवारों को किसानों और ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. बीजेपी प्रत्याशियों को उम्मीद है कि पीएम मोदी की रैली उनके लिए संजीवनी का काम करेगी. महेंद्रगढ़ रैली के जरिए पीएम मोदी पूरे हरियाणा को साधने का काम करेंगे.


भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट का क्या है समीकरण?
भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर दिखाई दे रही है. क्योंकि कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट से 2000, 2005, 2009 और 2019 में चार बार जीत दर्ज कर चुके है. वहीं बीजेपी प्रत्याशी चौधरी धर्मबीर सिंह भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से दो बार सांसद का चुनाव जीत चुके है. कड़े मुकाबले को देखते हुए बीजेपी और कांग्रेस के प्रमुख नेता यहां रैली कर रहे है. इस क्षेत्र के लोगों में स्थानीय मुद्दों को लेकर कुछ नाराजगी देखने को मिल रही है, लेकिन पीएम मोदी की रैली से राष्ट्रीय मुद्दों की अहमियत ज्यादा हो सकती है. 


यह भी पढ़ें: पंजाब की मंत्री अनमोल गगन मान ने बनाया गीत, अरविंद केजरीवाल ने वीडियो शेयर कर कही ये बात