Lok Sabha Election Opinion Poll 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा का मैदान भी तैयार हो गया है. हरियाणा में एनडीए से दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी के अलग होने के बाद बीजेपी ने अब सभी 10 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. हरियाणा लोकसभा चुनाव को लेकर एबीपी सी वोटर की ओर से लोगों के मूड को समझने की कोशिश की गई है. एबीपी सी वोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक एनडीए का प्रदर्शन बेहतर रहने का अनुमान लगाया गया है. ओपिनियन पोल के मुताबिक इस बार के चुनाव में NDA को करीब 53 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है.


वहीं, एबीपी सी वोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक हरियाणा में इंडिया गठबंधन का प्रदर्शन फिर से खराब रहने की संभावना जताई गई है. ओपिनियन पोल के मुताबिक इंडिया गठबंधन को 38 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. वहीं, इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) को 2 फीसदी वोट जबकि अन्य पार्टियों को 7 फीसदी वोट मिलने की संभावना है.


हरियाणा में NDA को कितनी सीटें मिलेंगी?


एबीपी सी वोटर ओपिनियन पोल के नतीजों के मुताबिक हरियाणा लोकसभा चुनाव में एनडीए यानी बीजेपी काफी बेहतर प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है. एनडीए को 10 में से 9 सीटों पर जीत मिलने की संभावना जताई गई है. वहीं, इंडिया गठबंधन के खाते में 1 सीट जाती हुई दिख रही है. जबकि INLD और अन्य पार्टियों का प्रदर्शन निराशाजनक रह सकता है. कुछ सीटों पर क्लोज फाइट की संभावना है. हिसार और सोनीपत में NDA और INDIA अलायंस के बीच क्लोज फाइट देखा जा सकता है. रोहतक सीट INDIA के खाते में जा सकती है.


हरियाणा में किसे कितना वोट?



  • NDA-53%

  • INDIA-38%

  • INLD-2%

  • OTH-7%


हरियाणा में किसे कितनी सीट?



  • NDA-9

  • INDIA-1

  • INLD-0

  • OTH-0


हरियाणा की हर सीट का ओपिनियन पोल (स्रोत-एबीपी सी वोटर)



  • अंबाला-   NDA

  • भिवानी-   NDA

  • फरीदाबाद- NDA

  • गुरुग्राम-  NDA

  • हिसार-   NDA  (Close फाइट)

  • करनाल-  NDA

  • कुरुक्षेत्र-  NDA

  • रोहतक-  INDIA

  • सिरसा-  NDA (Close फाइट)

  • सोनीपत- NDA


(Close फाइट- 3% वोट स्विंग हुआ तो INDIA को सीट)


साल 2019 लोकसभा चुनाव का परिणाम?


हरियाणा में साल 2019 में लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया था. इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत का परचम लहराया था. इस चुनाव में बड़ी बात ये रही कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा, उनके बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं को हार का मुंह देखना पड़ा था. करनाल सीट पर सबकी नजरें हैं, क्योंकि यहां से पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर मैदान में हैं.


(डिसक्लेमर: एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने 11 मार्च से 12 अप्रैल तक सर्वे किया है. इसमें 57 हजार 566 लोगों की राय ली गई है. सर्वे देश की सभी 543 लोकसभा सीटों पर किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.)


ये भी पढ़ें:


Lok Sabha Election 2024: कुमारी शैलजा ने बीजेपी के घोषणापत्र पर खड़े किए सवाल, कहा- ‘बाजीगरी और गारंटियों की...’