Gurugram Lok Sabha Elections 2024: गुरुग्राम के एडीसी हितेश कुमार मीणा ने गुरुवार को एमिटी यूनिवर्सिटी में नवोदित मतदाता बने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत 67 प्रतिशत से अधिक था, जिसे अब 75 पार कराने का लक्ष्य है. इसके लिए युवाओं को जागरूक होकर मतदान में स्वयं भी भाग लेना है और अपने परिवार, आसपास के लोगों को भी इसके लिए जागरूक करें.
हितेश कुमार मीणा ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. स्वीप अभियान के तहत आयोजित किए गए इस प्रेरक कार्यक्रम में एडीसी ने कहा कि इस विश्वविद्यालय के करीब 800 छात्र-छात्राओं को वोट देने का अधिकार मिला है.
'श्रेष्ठ को चुनने का अवसर नहीं खोना चाहिए'
एडीसी ने कहा कि उम्मीद है कि इनमें से एक भी वोटर पोलिंग के दिन अपने बूथ पर अनुपस्थित नहीं रहेगा और वोट डालकर आएगा. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली में मताधिकार से यह तय होता है कि आपका जनप्रतिनिधि कौन बनेगा और आप किस दल की सरकार देश में बनाना चाहते हैं. हमारे देश की महान लोकतांत्रिक प्रणाली ने एक आम नागरिक को सरकार बनाने की शक्तियां प्रदान की हैं, जो कि अति महत्वपूर्ण है. इसलिए हमें सभी उम्मीदवारों के बारे में सोच-समझ कर श्रेष्ठ को चुनने का अवसर खोना नहीं चाहिए.
हितेश कुमार मीणा ने कहा कि यही प्रतिनिधि संसद में बैठ कर हमारे देश की जनता की भलाई के लिए नीतियां तय करते हैं. हम अपने क्षेत्र का, अपने आसपास के वातावरण का विकास चाहते हैं तो वोट अवश्य देना चाहिए.
विजेता छात्र-छात्राओं को दिए गए उपहार भेंट
एडीसी हितेश कुमार मीणा ने कहा कि किसी भी संस्था या व्यवस्था की कमियां निकालना या उसकी आलोचना करना तो आसान हैं, किंतु उसे अपने अनुसार सुधारना बहुत मुश्किल है. चुनाव का यही एक ऐसा अवसर है, जिसमें भाग लेकर हम सामाजिक सुधार की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं. इस अवसर पर कौन बनेगा जागरूक वोटर के नाम से एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी कारवाई गई और विजेता छात्र-छात्राओं को उपहार भेंट किए गए. कार्यक्रम में एमिटी यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. पी.वी. शर्मा, सीएसआर ट्रस्ट के एडिशनल सीईओ गौरव सिंह इत्यादि उपस्थित रहे.
(राजेश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: हरियाणा में इस सीट पर देवरानी-जेठानी का ससुर से होगा मुकाबला, खुद को ही नहीं डाल पाएंगे वोट