Haryana LoK Sabha Election Date 2024: चुनाव आयोग की तरफ से लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा आज यानी शनिवार (16 मार्च) को की गई है. चुनाव 543 सीटों के लिए सात चरण में होंगे. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को और आखिरी फेज की वोटिंग 1 जून को होगी. चार जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे.


चुनाव की तारीखों की घोषणा पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा का चुनाव 25 मई को होगा. हम लोगों के बीच जाएंगे और लोगों तक यह संदेश पहुंचाएंगे कि हरियाणा में बदलाव जरूरत है. बदलाव हो और राज्य विकास की ओर बढ़े. यही हमारा मुख्य विषय होगा. हमें 10 साल की सरकार की विफलता के बारे में कुछ नहीं कहना है. बीजेपी 10 साल बाद मुख्यमंत्री बदल दिया, इसलिए उन्होंने स्वीकार कर लिया सच तो यही है कि लोग गुस्से में हैं.






कांग्रेस सांसद दीप्रेंद्र हुड्डा ने क्या कहा? 


कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में बदलाव की जरूरत है. हरियाणा दोबारा से खुशहाली, तरक्की और विकास की तरफ जाए. इससे हमारे इलाके में बदलाव आएगा. इससे पूरे हरियाणा में बदलाव आएगा. इससे हमारा इलाका भी आगे बढ़ेगा और हरियाणा भी आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि यही चुनाव का हमारा मुख्य थीम रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर जोरदार हमला भी किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की विफलताओं के बारे में हम क्या जनता को बताएंगे.


ये तो सरकार खुद मान गई है. इसलिए 10 साल बाद उसने सीएम के चेहरे के प्रदेश में बदला है. उन्होंने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन बन गया. देश में हरियाणा अपराध में नंबर वन बन गया. हरियाणा नशे में नंबर वन बन गया है. डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश को लूटने का काम किया है. उन्होंने कहा कि यहां भ्रष्टाचार भी बढ़ गया है.


नायब सिंह सैनी ने ली सीएम की शपथ 


हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार (12 मार्च) को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. वो करनाल सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. उन्होंने कहा था कि अब करनाल सीट की जिम्मेदारी नायब सिंह सैनी संभालेंगे. जिसके बाद नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के सीएम पद की शपथ ली. शपथ लेने के बाद उन्होंने मनोहर लाल खट्टर का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. 


देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. हरियाणा की सभी दस सीटों पर 25 मई को वोटिंग होगी. चुनाव आयोग की घोषणा के मुताबिक हरियाणा में सभी मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के साथ मतदाताओं की सुविधा का भी ख्याल रखा जाएगा. चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले चुनाव आयोग की टीम ने देशभर के राज्यों में तैयारियों का जायजा लिया था. 


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 Date: हरियाणा की सभी सीटों पर एक चरण में होगी वोटिंग, जानें मतदान की तारीख