Haryana Lok Sabha Chunav Result 2024: हरियाणा की गुरुग्राम लोकसभा सीट की मतगणना काफी दिलचस्प रही. महज 24 दिनों की कड़ी मेहनत से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राज बब्बर ने पूरा दम दिखाया. वोटिंग शुरू होने के बाद वे लगातार बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह पर बढ़त बनाते नजर आए. लेकिन दोपहर के बाद अचानक राव इंद्रजीत सिंह ने पलटी मारी और पासा पलट दिया.
बीजेपी के राव इंद्रजीत सिंह को 808336 वोट मिले तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर को 733257 वोट मिले. राव इंद्रजीत सिंह ने राज बब्बर को 75079 वोटों से हराया. वहीं तीसरे नंबर पर जेजेपी प्रत्याशी और हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया रहे, उन्हें 13278 वोट मिले.
शुरुआती रुझानों के दौरान मायूस दिखे राव समर्थक
शुरुआती रूझानों जैसे-जैसे कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर बढ़त बना रहे थे. वैसे-वैसे राव इंद्रजीत के समर्थकों में मायूसी देखी जा रही थी. सुबह 10 बजे तक मतगणना के दौरान राव इंद्रजीत को 52208 और राज बब्बर को 82993 वोट और जेजेपी प्रत्याशी राहुल फाजिलपुरिया को 1271 वोट मिले थे. दोपहर 12 बजे तक सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी उम्मीदवार को 231778, कांग्रेस प्रत्याशी को 259818 और जजपा प्रत्याशी को 4318 वोट मिले. दोपहर बाद ये आंकड़े बदलते नजर आए. राव इंद्रजीत सिंह लगातार बढ़त बनाते नजर आए.
कैप्टन अजय यादव को राव इंद्रजीत ने दी थी बड़ी मात
बता दें कि 2019 के चुनाव में राव इंद्रजीत सिंह ने बड़े अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन अजय यादव को हराया था. हार का अंतर 3,86,256 वोटों का था. इस चुनाव में राव इंद्रजीत सिंह ने 8,81,546 वोट हासिल किए थे. कांग्रेस प्रत्याशी अजय यादव को 4,95,290 वोट मिले थे. अब 2024 के चुनाव में राव इंद्रजीत सिंह अपने समर्थकों के दम पर चुनाव मैदान में डटे रहे. राव इंद्रजीत सिंह ने जनता के बीच अपने लिए नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांगे. वहीं उनकी बेटी आरती राव ने अपने पिता की छवि और कुछ काम गिनवाकर जनता से वोटों की अपील की.
(राजेश यादव की रिपोर्ट
यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ लोकसभा सीट से जीत के बाद मनीष तिवारी का बड़ा बयान, 'यह BJP के लिए अविश्वास प्रस्ताव'