Haryana Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है और हरियाणा में मुकाबला लगातार दिलचस्प होता जा रहा है. दोपहर साढ़े तीन बजे तक कांग्रेस हरियाणा की 5 सीटों पर बनाए हुए हैं तो वहीं बीजेपी भी 5 सीटों पर आगे चल रही है. बात करें रोहतक लोकसभा सीट की तो यहां कांग्रेस प्रत्याशी और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. उनकी लड़ाई बीजेपी प्रत्याशी अरविंद शर्मा से है. दोपहर साढ़े तीन बजे तक हुड्डा को 586479  वोट मिल चुके हैं तो वहीं अरविंद शर्मा को 316610 वोट मिले हैं. इस तरह दीपेंद्र सिंह हुड्डा इस समय 269869 वोटों से आगे है.


इस बीच रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि वोटों की  गिनती जारी है और शुरुआती रुझानों के अनुसार मुझे लगता है कि ये हमारी उम्मीदों के अनुरूप हैं. मैं हरियाणा की जनता को धन्यवाद देता हूं. मुझे लगता है कि लोग हमारी उम्मीदों से ज्यादा हमें आशीर्वाद दे रहे हैं.


2019 में हुई थी कांटे की टक्कर
पिछले चुनावों की बात करें तो रोहतक लोकसभा सीट पर कड़ी टक्कर देखने को मिली थी. बीजेपी उम्मीदवार अरविंद शर्मा को 5 लाख 73 हजार 845 वोट मिले थे तो वहीं दीपेंद्र सिंह हुड्डा 5 लाख 66 हजार 342 वोट मिले थे. हुड्डा अरविंद शर्मा से महज 7 हजार 500 वोटों से हारे थे. वहीं साल 2014 के चुनावों में दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश धनखड़ को हराया था. हुड्डा को 4 लाख 90 हजार और ओम प्रकाश धनखड़ को 3 लाख 19 हजार वोट मिले थे. हुड्डा ने ओम प्रकाश धनखड़ को 1 लाख 70 हजार वोटों से हराया था.


गुरुग्राम से कांग्रेस प्रत्याशी की भी आई प्रतिक्रिया
वहीं गुरुग्राम से कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि मतगणना बहुत अच्छी चल रही है. शाम तक जनता का फैसला आ जाएगा. गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र की जनता आगे बढ़ रही है.


यह भी पढ़ें: Charanjit Singh Channi: पंजाब में आया पहला नतीजा, कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्नी जीते