Haryana Lok Sabha Election Result 2024: हरियाणा में 3 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. ये पहला रुझान है. हिसार सीट से रणजीत सिंह चौटाला आगे चल रहे हैं. छह सीटों पर कांग्रेस गठबंधन आगे है. एक सीट पर अन्य उम्मीदवार आगे हैं.
हिसार में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला
हिसार लोकसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है. बीजेपी की तरफ से जहां रणजीत चौटाला मैदान में है तो वहीं कांग्रेस की तरफ से जयप्रकाश उर्फ जेपी चुनाव लड़ रहे हैं. जयप्रकाश उर्फ जेपी हिसार लोकसभा सीट से 3 बार के सांसद हैं.
1 सीट पर चौटाला परिवार के 3 सदस्य लड़ रहे चुनाव
हिसार लोकसभा सीट पर चौधरी देवीलाल परिवार के तीन सदस्य चुनाव लड़ रहे हैं. रणजीत चौटाला देवीलाल के बेटे है तो वहीं जेजेपी प्रत्याशी नैना चौटाला पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला की पुत्रवधू है. इसके अलावा इंडियन नेशनल लोकदल से चुनाव लड़ रहे सुनैना चौटाला ओमप्रकाश चौटाला के छोटे भाई प्रताप चौटाला की पुत्रवधू है. नैना और सुनैना चौटाला में देवरानी-जेठानी का रिश्ता है वहीं रणजीत चौटाला उनके चाचा ससुर लगते हैं,
बता दें कि हिसार के महावीर स्टेडियम एवं पंचायत भवन में मतगणना प्रक्रिया चल रही है. हर विधानसभा के वोटों की गिनती के लिए 14.14 टेबलें लगाई गई है. प्रत्येक टेबल पर एक-एक माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए है. आदमपुर, बरनाला, नलवा विधानसभा के मतो की गणना काम 13-13 राउंड में पूरा होना है तो वहीं हिसार लोकसभा क्षेत्र के मतों की गणना 11 और नारनौद विधानसभा के मतों की गणना 16 राउंड में पूरी करवाई जाएगी. इसके अलावा हांसी और उकलाना विधानसभा के मतों की गणना 15-15 राउंड में होगी. मतगणना केंद्र में केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जा रहा है. अभी ईवीएम से पहले बैलेट पेपर की गिनती की जा रही है. हिसार सीट पर इस बार 65.27 फीसदी मतदान हुआ था.
यह भी पढ़ें: Haryana Lok Sabha Election Result 2024 Live: हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर मतगणना जारी, जानें- कौन आगे कौन पीछे?