(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana Lok Sabha Election Result 2024 Live: हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर मतगणना जारी, कांग्रेस-BJP में कांटे की टक्कर, कुमारी शैलजा जीती
Haryana Lok Sabha Election Result 2024 Live: हरियाणा में कौन बनेगा विनर किसके देखनी पड़ेगी हार, कौन दोहराएगा अपनी जीत और कौन फिर खाएगा मात? ये जानने के लिए लिए मतगणना जारी है.
LIVE
Background
Haryana Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: सात चरणों के चुनाव संपन्न हो जाने के बाद अब मतगणना ( Vote Counting) का दिन आ गया है, जब सबकी निगाहें पोस्टल बैलट और ईवीएम के पिटारे से निकलने वाले रिजल्ट पर हैं. कौन सी पार्टी सत्ता में आएगी और किसे विपक्ष में बैठना पड़ेगा, यह सबकुछ आज साफ हो जाएगा. हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों और विधानसभा की एक सीट के नतीजे पर भी प्रत्याशियों की नजर है. काउंटिंग जारी है.
हरियाणा में 25 मई को सभी सीटों पर एकसाथ मतदान कराया गया था. चुनाव की घोषणा मध्य मार्च में हो जाने के कारण यहां प्रत्याशियों को प्रचार का अच्छा-खासा मौका मिल गया था. हालांकि पिछले चुनाव के मुकाबले मतदान इस बार सुस्त रहा और 5.54 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. राज्य में कुल 64.80 प्रतिशत ही मतदान हो पाया. 10 लोकसभा सीटों में से सबसे कम मतदान फरीदाबाद में 60.52 प्रतिशत और सबसे अधिक मतदान सिरसा में 69.77 प्रतिशत हुआ. यहां की हॉट सीट मानी जाने वाली कुरुक्षेत्र में 67.01, करनाल में 63.74, गुरुग्राम में 62.03 और रोहतक में 65.68 प्रतिशत वोटिंग हुई.
राज्य की लोकसभा सीटें
हरियाणा में 10 लोकसभा क्षेत्र अंबाला, कुरुक्षेत्र, सिरसा, हिसार, करनाल, सोनीपत, रोहतक, भिवानी-महेंद्रगढ़, गुरुग्राम और फरीदाबाद है. इसके अलावा करनाल विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव कराए गए हैं. यहां से सीएम नायब सिंह सैनी प्रत्याशी हैं. यहां उनका मुकाबला आप के महिंदर पाल राठी और कांग्रेस के तरलोचन सिंह से है.
हरियाणा के वो बड़े चेहरे जिनके नतीजे पर सबकी नजर
लोकसभा चुनाव के नतीजों में विशेषकर ध्यान कुरुक्षेत्र, हिसार, करनाल, रोहतक और गुरुग्राम सीट पर खास नजर है. जहां क्रमश: बीजेपी के नवीन जिंदल, कांग्रेस की कुमारी शैलजा, पूर्व सीएम मनोहल लाल खट्टर, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस नेता राज बब्बर चुनाव मैदान में है. नवीन जिंदल ने चुनाव से कुछ दिन पहले बीजेपी ज्वाइन की थी तो मनोहर लाल खट्टर ने सीएम पद से इस्तीफा देकर लोकसभा चुनाव लड़ा. दीपेंद्र हुड्डा और उनके पिता पिछले चुनाव में हार गए थे, तो उनके लिए यह साख बचाने की भी लड़ाई है.
Haryana Lok Sabha Election Results Live: कुमारी शैलजा चुनाव जीती
हरियाणा की सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी शैलजा चुनाव जीत गई हैं. कांग्रेस इस समय हरियाणा में चार सीटों पर आगे भी चल रही है.
Haryana Lok Sabha Election Results: हरियाणा में बीजेपी के प्रदर्शन पर नायब सिंह सैनी का रिएक्शन
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "यह लोकतंत्र का जनादेश है, मुझे खुशी इस बात की है कि PM मोदी ने जिस ईमानदारी से देश को आगे बढ़ाने का काम किया है उसपर लोगों ने मुहर लगाई है. PM मोदी तीसरी बार देश की सेवा करेंगे. पिछली बार हरियाणा की 10 की 10 सीटें हमने जीती थी, इस बार कहां कमी रह गई उसका हम आकलन करेंगे."
Haryana Lok Sabha Election Results Live: मनोहर लाल, नवीन जिंदल और राव इंद्रजीत सिंह आगे
हरियाणा में कुरुक्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार नवीन जिंदल, करनाल से मनोहर लाल, भिवानी-महेंद्रगढ़ से धर्मबीर सिंह, गुड़गांव राव इंद्रजीत सिंह, फरीदाबाद से कृष्ण पाल आगे चल रहे हैं.
Haryana Lok Sabha Election Results: कुमारी शैलजा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा आगे
हरियाणा में अंबाला से कांग्रेस प्रत्याशी वरुण चौधरी, सिरसा से कुमारी शैलजा, हिसार से जय प्रकाश, सोनीपत से सतपाल ब्रह्मचारी, रोहतक से दीपेंद्र सिंह हुड्डा आगे चल रहे हैं.
Haryana Lok Sabha Election Results Live: सोनीपत में गिनती क्यों रोक दी गई है- जयराम रमेश
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती के बीच बड़ा सवाल उठाया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग को टैग करते हुए पूछा है कि सोनीपत में जहां कांग्रेस जीत रही है, वहां गिनती क्यों रोक दी गई है?