Haryana Lok Sabha Election Result 2024 Live: हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर मतगणना जारी, कांग्रेस-BJP में कांटे की टक्कर, कुमारी शैलजा जीती
Haryana Lok Sabha Election Result 2024 Live: हरियाणा में कौन बनेगा विनर किसके देखनी पड़ेगी हार, कौन दोहराएगा अपनी जीत और कौन फिर खाएगा मात? ये जानने के लिए लिए मतगणना जारी है.
हरियाणा की सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी शैलजा चुनाव जीत गई हैं. कांग्रेस इस समय हरियाणा में चार सीटों पर आगे भी चल रही है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "यह लोकतंत्र का जनादेश है, मुझे खुशी इस बात की है कि PM मोदी ने जिस ईमानदारी से देश को आगे बढ़ाने का काम किया है उसपर लोगों ने मुहर लगाई है. PM मोदी तीसरी बार देश की सेवा करेंगे. पिछली बार हरियाणा की 10 की 10 सीटें हमने जीती थी, इस बार कहां कमी रह गई उसका हम आकलन करेंगे."
हरियाणा में कुरुक्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार नवीन जिंदल, करनाल से मनोहर लाल, भिवानी-महेंद्रगढ़ से धर्मबीर सिंह, गुड़गांव राव इंद्रजीत सिंह, फरीदाबाद से कृष्ण पाल आगे चल रहे हैं.
हरियाणा में अंबाला से कांग्रेस प्रत्याशी वरुण चौधरी, सिरसा से कुमारी शैलजा, हिसार से जय प्रकाश, सोनीपत से सतपाल ब्रह्मचारी, रोहतक से दीपेंद्र सिंह हुड्डा आगे चल रहे हैं.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती के बीच बड़ा सवाल उठाया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग को टैग करते हुए पूछा है कि सोनीपत में जहां कांग्रेस जीत रही है, वहां गिनती क्यों रोक दी गई है?
हरियाणा में कांटे की टक्कर जारी है. कांग्रेस और बीजेपी में जबरदस्त मुकाबला दिख रहा है. चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक दोनों ही पार्टी इस समय 5-5 सीटों पर आगे है.
हरियाणा में कांग्रेस आगे निकल गई है. इस समय चुनाव आयोग के मुताबिक कांग्रेस 6 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 4 सीटों पर आगे है.
हरियाणा में एक बार फिर से मुकाबला रोचक हो गया है. चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक बीजेपी और कांग्रेस दोनों 5-5 सीटों पर आगे चल रही है.
हरियाणा में बीजेपी आगे निकल गई है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी इस समय 6 सीटों पर आगे है. वहीं कांग्रेस 4 सीटों पर आगे चल रही है.
हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है. चुनाव आयोग के ताजा रुझानों के मुताबिक राज्य की 10 लोकसभा सीटों में से दोनों ही दल 5-5 सीट पर आगे है.
रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि मतगणना जारी है और शुरुआती रुझानों के अनुसार, मुझे लगता है कि वे हमारी उम्मीदों के अनुरूप हैं. मैं हरियाणा के लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं. मुझे लगता है कि लोग हमारी उम्मीदों से कहीं ज़्यादा हमें आशीर्वाद दे रहे हैं. ईसीआई के ताज़ा रुझानों के अनुसार, वे 1,17,616 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं. मतगणना जारी है.
चुनाव आयोग के मुताबिक हरियाणा में कांग्रेस 6 सीटों पर आगे है. वहीं बीजेपी 4 सीटों पर आगे चल रही है. आम आदमी पार्टी का खाता खुलता नहीं दिख रहा है.
चुनाव आयोग के मुताबिक अभी भी हरियाणा में कांग्रेस 6 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 3 सीटों पर आगे है. इसके अलावा अगर बात करें आम आदमी पार्टी की तो 1 सीट पर आगे चल रही है.
चुनाव आयोग के मुताबिक अब तक के रुझानों में हरियाणा में कांग्रेस 5 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 4 सीटों पर आगे चल रही है. एक सीट पर आम आदमी पार्टी आगे है.
हरियाणा में बीजेपी 3 सीटों पर आगे है. वहीं कांग्रेस 6 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा एक सीट पर अन्य आगे है.
चुनाव आयोग के मुताबिक हरियाणा में कांग्रेस 6 सीट पर आगे है. वहीं बीजेपी एक सीट है.
करनाल लोकसभा सीट पर पहले राउंड में समालखा विधानसभा क्षेत्र में मनोहर लाल खट्टर को 1857, कांग्रेस के दिव्यांशु बुद्धिराजा 7390, जेजेपी के देवेंद्र कादियान को 360 वोट मिले हैं.
हरियाणा में बीजेपी 3 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं 6 सीटों पर कांग्रेस आगे है. इसके अलावा एक सीट पर अन्य आगे है.
हरियाणा में बीजेपी 2 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 7 सीटों पर आगे चल रही है. एक सीट पर अन्य आगे है.
हरियाणा में एक सीट पर बीजेपी आगे चल रही है. वहीं इंडिया गठबंधन की बात करें तो तीन सीटों पर आगे चल रहा है. इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एकसाथ चुनाव लड़ रही है.
हरियाणा में एक सीट पर बीजेपी आगे चल रही है. वहीं दो सीट पर कांग्रेस-आम आदमी पार्टी गठबंधन आगे चल रहा है. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हुई है.
हरियाणा में एक सीट पर इंडिया गठबंधन आगे चल रहा है. यहां आम आदमी पार्टी और कांग्रेस इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है.
हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती हो रही है. पोस्टल बैलेट और ईवीएम के वोटों की गिनती हो रही है.
हरियाणा के नूंह में लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के मद्देनजर मतगणना केंद्र पर सुरक्षा बढाई गई. केंद्र के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू की गई है. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी.
हरियाणा के झज्जर के डीएसपी शमशेर सिंह ने कहा कि पुलिस के सुरक्षा के प्रबंध तीन परतों में किए गए हैं. अंदर जो लोग जा रहे हैं वे ECI के दिशा-निर्देश के अनुसार ही जा रहे हैं. फोन, मोबाइल, घड़ी, सिगरेट, माचिस की अनुमति नहीं है."
हरियाणा में मतगणना केंद्र पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हरियाणा की 10 लोकसभा सीट और एक विधानसभा सीट के नतीजे आज आएंगे. वोटों की गिनती 8 बजे से शुरू होगी.
बैकग्राउंड
Haryana Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: सात चरणों के चुनाव संपन्न हो जाने के बाद अब मतगणना ( Vote Counting) का दिन आ गया है, जब सबकी निगाहें पोस्टल बैलट और ईवीएम के पिटारे से निकलने वाले रिजल्ट पर हैं. कौन सी पार्टी सत्ता में आएगी और किसे विपक्ष में बैठना पड़ेगा, यह सबकुछ आज साफ हो जाएगा. हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों और विधानसभा की एक सीट के नतीजे पर भी प्रत्याशियों की नजर है. काउंटिंग जारी है.
हरियाणा में 25 मई को सभी सीटों पर एकसाथ मतदान कराया गया था. चुनाव की घोषणा मध्य मार्च में हो जाने के कारण यहां प्रत्याशियों को प्रचार का अच्छा-खासा मौका मिल गया था. हालांकि पिछले चुनाव के मुकाबले मतदान इस बार सुस्त रहा और 5.54 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. राज्य में कुल 64.80 प्रतिशत ही मतदान हो पाया. 10 लोकसभा सीटों में से सबसे कम मतदान फरीदाबाद में 60.52 प्रतिशत और सबसे अधिक मतदान सिरसा में 69.77 प्रतिशत हुआ. यहां की हॉट सीट मानी जाने वाली कुरुक्षेत्र में 67.01, करनाल में 63.74, गुरुग्राम में 62.03 और रोहतक में 65.68 प्रतिशत वोटिंग हुई.
राज्य की लोकसभा सीटें
हरियाणा में 10 लोकसभा क्षेत्र अंबाला, कुरुक्षेत्र, सिरसा, हिसार, करनाल, सोनीपत, रोहतक, भिवानी-महेंद्रगढ़, गुरुग्राम और फरीदाबाद है. इसके अलावा करनाल विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव कराए गए हैं. यहां से सीएम नायब सिंह सैनी प्रत्याशी हैं. यहां उनका मुकाबला आप के महिंदर पाल राठी और कांग्रेस के तरलोचन सिंह से है.
हरियाणा के वो बड़े चेहरे जिनके नतीजे पर सबकी नजर
लोकसभा चुनाव के नतीजों में विशेषकर ध्यान कुरुक्षेत्र, हिसार, करनाल, रोहतक और गुरुग्राम सीट पर खास नजर है. जहां क्रमश: बीजेपी के नवीन जिंदल, कांग्रेस की कुमारी शैलजा, पूर्व सीएम मनोहल लाल खट्टर, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस नेता राज बब्बर चुनाव मैदान में है. नवीन जिंदल ने चुनाव से कुछ दिन पहले बीजेपी ज्वाइन की थी तो मनोहर लाल खट्टर ने सीएम पद से इस्तीफा देकर लोकसभा चुनाव लड़ा. दीपेंद्र हुड्डा और उनके पिता पिछले चुनाव में हार गए थे, तो उनके लिए यह साख बचाने की भी लड़ाई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -