हरियाणा में BJP की सीटें क्यों हुईं कम? मनोहर लाल खट्टर बोले- ' उम्मीदवार की ओर से...'
Haryana Lok Sabha Election Result 2024: राहुल गांधी के इंडिया गठबंधन की जीत के दावे पर मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि वह जीत नहीं पाए हैं. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनने जा रही है.
![हरियाणा में BJP की सीटें क्यों हुईं कम? मनोहर लाल खट्टर बोले- ' उम्मीदवार की ओर से...' Haryana Lok Sabha Election Result 2024 Manohar Lal Khattar Reaction On BJP Loss 5 Seats Congress Won हरियाणा में BJP की सीटें क्यों हुईं कम? मनोहर लाल खट्टर बोले- ' उम्मीदवार की ओर से...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/06/80522e2d99daa5a8e1444d02f4acc2311717656234513367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Lok Sabha Chunav Result 2024: लोकसभा चुनाव के परिणाम अब सामने आ चुके हैं. हरियाणा की अगर हम बात करें तो यहां की दस में से पांच सीटों पर बीजेपी और पांच सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. हालांकि, बीजेपी नेता, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और करनाल लोकसभा सीट से प्रत्याशी मनोहर लाल खट्टर की ओर से लगातार प्रदेश की सभी दस सीटों पर जीत का दावा किया जा रहा था. बीजेपी की सीट कम होने पर अब प्रदेश के पूर्व सीएम मनोहर लाल का बयान सामने आया है.
मनोहर लाल ने कहा कि जाहिर है कि जितना लक्ष्य निर्धारित किया था, उतना हासिल नहीं कर पाए, फिर भी जो परिणाम आए हैं उसे हम स्वीकार करते हैं. हार की वजहों की समीक्षा की जाएगी, प्रत्याशी की ओर से कमी रही हो या फिर पार्टी की ओर से या जनता की हमसे जो उम्मीदें थे, उसमें कोई कमी रह गई हो. इन सभी बातों पर समीक्षा की जाएगी और कमी दूर की जाएगी.
कांग्रेस नेताओं ने जनता को भ्रमित किया- मनोहर लाल
राहुल गांधी के इंडिया गठबंधन की जीत के दावे पर मनोहर लाल ने कहा कि वह जीत नहीं पाए हैं. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनने जा रही है. कांग्रेस नेताओं ने गलत बयानबाजी कर जनता को भ्रमित करने का काम किया. उन्होंने कहा कि बिना किसी विवाद के चुनाव पूरा हुआ, उसके लिए प्रदेश की जनता, संस्थाओं और चुनाव आयोग का आभार.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद अब सरकार बनाने की कवायद तेज हो चुकी है. इसी कड़ी में पीएम मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के साथ अपना इस्तीफा दे दिया. राष्ट्रपति मुर्मू ने इस्तीफा स्वीकार कर करते हुए पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्रिपरिषद से नई सरकार बनने तक पद पर बने रहने का अनुरोध किया है. लोकसभा चुनाव के परिणाम में इस बार बीजेपी बहुमत से दूर है और 240 सीटें मिली हैं, लेकिन एनडीए बहुमत के पार है और कुल 293 सीटें आई हैं.
ये भी पढ़ें- Haryana: रिजल्ट आने के बाद क्या हरियाणा सरकार होगी बर्खास्त? राज्यपाल से भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने की मांग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)