Nayab Singh Saini Reaction After Election Result 2024: करनाल विधानसभा उप चुनाव में नायब सिंह सैनी की विजय हो गई है. जी हां, नायब सैनी 41483 वोटों से जीत चुके है. इस जीत का ऑफिशियल ऐलान हो चुका है. सैनी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के त्रिलोचन सिंह से टक्करी दी है.
मीडिया से बात करते हुए सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि ये लोकतंत्र का जनादेश है और मुझे खुशी इस बात की है की पीएम मोदी के नेतृत्व में ईमानदारी से पिछले 10 वर्षों में देश को आगे बढ़ाने का काम किया है, एक विषम सम्मान दिलवाने का काम भारत को किया है, लोगों ने मोदी के कामों के ऊपर 10 वर्ष के बाद भी मोहर लगाई है.
'ईमानदारी से हरियाणा सेवा करने का किया है काम'
उन्होंने आगे कहा कि कुछ ही समय के अंदर जो रिजल्ट आ रहे हैं उन रिजल्ट से यह प्रतीत हो रहा है कि मोदी की तीसरी बारिश देश की सेवा करेंगे. यह पिक्चर देश के लोगों ने क्लियर कर दी है, पीएम मोदी के नेतृत्व में हमने पहले भी ईमानदारी से हरियाणा प्रदेश की सेवा करने का काम किया है,
'कहां कमी रह गई उसका करेंगे आकलन'
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कहा कि युवाओं को बिना पर्ची बिना खर्ची की बात हो, चाहे आयुष्मान कार्ड और चिरायु कार्ड की बात हो, हमने हर क्षेत्र के अंदर चाहे हर घर के अंदर नल और स्वच्छ जल पहुंचाने की बात हो, हमारी सरकार ने ईमानदारी से लोगों को लाभ पहुंचाने का काम किया है और आगे भी यह जारी रहेगा. पिछली बार हरियाणा की 10 की 10 सीटें हमने जीती थी, इस बार कहां कमी रह गई उसका हम आकलन करेंगे.