Haryana Election Result 2024: हरियाणा की VIP सीटों का क्या रहा हाल, किसे मिली जीत और किसे हार? जानें डिटेल्स
Haryana Lok Sabha Election VIP Seats Result 2024: हरियाणा में लोकसभा चुनाव में इस बार कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी थी. बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से कई बड़े नेताओं को मैदान में उतारा गया थी.
Haryana Lok Sabha Election Result 2024: लोकतंत्र के महापर्व कहे जाने वाले लोकसभा चुनाव के रिजल्ट आ चुके हैं. इस बार भी एनडीए गठबंधन ने 293 सीटों पर जीत हासिल करते हुए सत्ता में वापसी की है. वहीं विपक्षी इंडिया गठबंधन का प्रदर्शन भी अच्छा रहा और 233 सीटों पर जीतने में कामयाब रही. बात अगर हरियाणा की करें तो यहां बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर हुई.
हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में बीजेपी और कांग्रेस को 5-5 पर जीत मिली. आइए जानते हैं कि हरियाणा की वीआईपी सीटों पर किसने बाजी मारी?
राज बब्बर की हुई हार
गुरुग्राम सीट हरियाणा की वीआईपी सीटों में शामिल है. यहां से अभिनेता और कांग्रेस नेता राज बब्बर की चुनावी जंग बीजेपी के मौजूदा सांसद राव इंद्रजीत सिंह से थी. इस सीट पर राव इंद्रजीत सिंह ने 75079 वोटों से राज बब्बर को हरा दिया.
मनोहर लाल खट्टर कितने वोटों से जीते?
हरियाणा की करनाल लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर चुनावी मैदान में थे, यहां उनका मुकाबला कांग्रेस के दिव्यांशु बुद्धिराजा से था. इस हॉट सीट पर मनोहर लाल खट्टर ने 232577 वोटों से जीत हासिल की.
रोहतक सीट पर क्या रहा रिजल्ट?
हरियाणा की रोहतक लोकसभा सीट राज्य की सबसे हॉट सीटों में से एक है. यहां से पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे और कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा का मुकाबला बीजेपी के अरविंद कुमार शर्मा से था. दीपेंद्र सिंह हुड्डा को 345298 वोटों से जीत मिली.
कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल को मिली जीत
हरियाणा की कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर भी इस बार सभी की निगाहें हैं. यहां से बीजेपी के नवीन जिंदल प्रत्याशी हैं, जिनका मुकाबला इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी के सुशील गुप्ता से है. सुशील गुप्ता इस सीट पर 29021 वोटों के अंतर से नवीन जिंदल से हार गए.
सिरसा से कौन जीता?
वहीं हरियाणा की सिरसा लोकसभा सीट भी राज्य की हॉट सीटों में शामिल है. यहां कांग्रेस की तरफ से कुमारी शैलजा का मुकाबला बीजेपी के अशोक तंवर से था. कुमारी शैलजा 268497 वोटों से जीत हासिल करने में कामयाब रही.