Haryana Lok Sabha Election 2024: राज बब्बर के उतरने से गुरुग्राम सीट पर क्या होगा असर? राव इंद्रजीत सिंह ने किया ये दावा
Haryana Lok Sabha Chunav 2024: गुरुग्राम सीट पर मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है. BJP से फिर राव इंद्रजीत सिंह मैदान में है तो वहीं कांग्रेस ने इस बार कैप्टन अजय यादव की जगह राज बब्बर पर दांव खेला है.
Haryana Lok Sabha Elections 2024: गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस ने अभिनेता राज बब्बर को चुनावी मैदान में उतारा है. यहां से बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने इस पर तंज कसा है. उन्होंने राज बब्बर के बाहरी होने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि राज बब्बर यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वो हरियाणा के नहीं हैं, तो ऐसे में उनके बाहरी होने का मुद्दा तो उठता ही है.
राव इंद्रजीत सिंह ने आगे कहा, “कांग्रेस ने देर से ही सही, लेकिन हमारे खिलाफ कोई उम्मीदवार तो उतारा. अब तक तो पता ही नहीं था कि पार्टी किसे उतारने जा रही है?" गुरुग्राम के गांव कसोला में मीडिया से बातचीत के दौरान राव इंद्रजीत सिंह अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आए.
बीजेपी उम्मीदवार ने कहा, “कांग्रेस की ओर से गुरुग्राम सीट से राज बब्बर को चुनावी मैदान में उतारे जाने से नतीजे पर कोई असर नहीं पड़ेगा. नतीजे पूरी तरह से बीजेपी के पक्ष में हैं. इस बार हम सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए जीत का परचम लहराने जा रहे हैं." राव इंद्रजीत सिंह ने बीजेपी सरकार की उपलब्धियों से भी लोगों को अवगत कराया.
हरियाणा की गुरुग्राम लोकसभा सीट पर सियासी मुकाबला दिलचस्प बनता जा रहा है. बीजेपी ने जहां इस सीट पर राव इंद्रजीत सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है, तो वहीं कांग्रेस ने काफी विचार-विमर्श के बाद अभिनेता से नेता बने राज बब्बर पर दांव लगाया है.
टिकट कटने से कैप्टन अजय यादव नाराज
वहीं गुरुग्राम सीट से टिकट कटने के बाद कांग्रेस के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव की नाराजगी खुलकर सामने आ रही है. रेवाड़ी में उनके बेटे और विधायक चिरंजीव राव ने बैठक बुलाई है. इसमें कैप्टन अजय यादव भी मौजूद रहेंगे. इस बैठक में रेवाड़ी से लेकर गुरुग्राम तक के समर्थकों को बुलाया गया है. बैठक में कार्यकर्ताओं से चर्चा की जाएगी.
यह भी पढ़ें: सलमान खान के घर फायरिंग के आरोपी अनुज की आत्महत्या पर उसके भाई का बड़ा दावा- 'पुलिसवालों ने...'