Lok Sabha Elections 2024: 'इंडिया गठबंधन को तोड़ना चाहती है बीजेपी...' सुशील गुप्ता का दावा, नवीन जिंदल पर भी साधा निशाना
Haryana Lok Sabha Elections 2024: कुरुक्षेत्र प्रत्याशी सुशील गुप्ता ने बीजेपी पर जमकर निशाला साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए गए, ये लोकतंत्र को ठेस पहुंचाना चाहते है.
![Lok Sabha Elections 2024: 'इंडिया गठबंधन को तोड़ना चाहती है बीजेपी...' सुशील गुप्ता का दावा, नवीन जिंदल पर भी साधा निशाना Haryana Lok Sabha Elections 2024 BJP wants to break India alliance claims Sushil Gupta ann Lok Sabha Elections 2024: 'इंडिया गठबंधन को तोड़ना चाहती है बीजेपी...' सुशील गुप्ता का दावा, नवीन जिंदल पर भी साधा निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/13/613c53935c53917a6bf1b988568c7f441712998748227743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Lok Sabha Chunav 2024: हरियाणा आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष व कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं गांव-गांव जा रहा हूं लोग हमे बहुत प्यार दे रहे है. वहीं AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल पर ईडी की कार्रवाई को सुशील गुप्ता ने फर्जी केस बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी इंडिया गठबंधन को तुडवाना चाहती है. आज तक देश में चुनाव के समय किसी मुख्यमंत्री को गिरफ्तार नहीं किया गया. बीजेपी फेयर चुनाव नहीं चाहती है.
सुशील गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस के बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए गए, ये लोकतंत्र को ठेस पहुंचाना चाहते है. वहीं उन्होंने कहा कि सीएम भगवंत मान के रोड शो से काफी फायदा मिला है हजारों लोगो की भीड़ भगवंत मान की झलक देखने के लिए पहुंची थी.
‘पीएम मोदी ने खुद नवीन जिंदल को कोयला चोर कहा था’
वहीं सीएम नायब सिंह सैनी के हरियाणा में फोर लेन सड़कें बनाने के बयान पर सुशील गुप्ता ने कहा कि सारी सड़कें टूटी हुई है, बीजेपी वाले तीर्थ स्थल को एक रिंग रोड तक नहीं दे पाए. नायब सैनी यहां से सांसद थे पर वो लोगों के बीच नहीं गए. इसलिए वो तो गायब सैनी है. बीजेपी अब नवीन जिंदल को यहां से उमीदवार बना कर लेकर आई है. कुरुक्षेत्र मे आकर पीएम मोदी ने खुद नवीन जिंदल को कोयला चोर कहा था. अब किस मुह से उसे कोयले से कोहिनूर बनाएंगे.
AAP नेता सुशील गुप्ता ने आगे कहा कि बीजेपी डबल इंजन की सरकार, नारा 400 पार, कैंडिडेट ट 10 में से 6 उधार, उसमे से भी आधे भागने के लिए तैयार. बीजेपी की ये स्थिति है कुरुक्षेत्र के अंदर.
‘बीजेपी नेताओं को गांवों में घुसने नहीं दे रहे लोग’
सुशील गुप्ता ने कहा कि लोग बीजेपी नेताओं को गांवों में नहीं घुसने दे रहे है. किसान कह रहे है कि बीजेपी ने हमें दिल्ली जाने नही दिया अब हम इन्हें अपने गावों मे घुसने नहीं देंगे. बीजेपी ने सरपंच, कलर्क, आशा वर्कर,पटवारी, किसान, हैल्थ वर्कर सभी पर डंडे का इस्तेमाल किया है. अब वक्त आ गया है इनका जवाब वोट की चोट से देने का.
‘AAP का कार्यकर्ता किसानों के साथ’
कुरूक्षेत्र इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सुशील गुप्ता ने कहा कि AAP का एक-एक कार्यकर्ता किसानों के साथ है. पीएम मोदी ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कहीं थी लेकिन वो भूल गए. एमएसपी की गारंटी का कानून बनाने का वादा भी पूरा नहीं किया. अगर किसान पीएम मोदी से मिलने जाना चाहते है तो रबड की गोलियां चलाई जाती है. वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया. किसान शुभकरण को मार दिया गया. किसानों की संपति कुर्क करने के नोटिस दिए गए. बैंक अकाउंट सीज कर दिए गए, किसानों का जो हाल बीजेपी राज्य में हुआ वो पहले कभी नहीं हुआ.
‘पेहवा से यमुनानगर तक बनाएंगे फोर लेन हाईवे’
वहीं सुशील गुप्ता ने कहा कि कुरुक्षेत्र से चुनाव जीतने पर वे पेहवा से यमुनानगर तक के सिंगल लेन हाईवे को फोर लेन हाईवे बनाया जाएगा. कुरूक्षेत्र के चारों तरफ रिंग रोड बनाया जाएगा. टूटी हूई सड़कें ठीक करेंगे. नई कॉलोनिया काफी समय से नहीं आई है वो लेकर आएंगे. नशा बहुत फैल चुका है उसको खत्म करेंगे. रोजगार दिलाना एक बड़ा मुद्दा है. कृषि आधारित उद्योग लगाया जाएगा. कुरुक्षेत्र को अच्छे तीर्थ स्थल के तौर पर विकसित किया जाएगा. अगर अयोध्या डेवलप हो सकता है तो कुरुक्षेत्र क्यों नहीं.
कुरुक्षेत्र प्रत्याशी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए खास कदम उठाए जाएंगे. अपने बजट से कैमरे लगाए जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने नवीन जिंदल को कमजोर सांसद प्रत्याशी बताया. उन्होंने कहा जो व्यक्ति अपनी आवाज नहीं उठा सकता वो किसी और की आवाज क्या उठाएगा.
यह भी पढ़ें: Amar Sigh Chamkila: 36 साल बाद भी नहीं सुलझी अमर सिंह चमकीला की हत्या की गत्थी, जानें पूरी कहानी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)