Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा में दहाड़े CM मान, बोले- अंहकार में जी रही BJP, जनता तोड़ेगी घमंड, 24 घंटे चलती है जुमले की फैक्टरी
Bhiwani News: सीएम भगवंत मान ने हरियाणा के भिवानी में बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी हर दिन एक नया झूठ और एक नया ''जुमला'' लेकर सामने आती हैं.
Haryana News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि दो बार लोकसभा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी अहंकार में जी रही है, लेकिन देश की जनता उसका यह घमंड तोड़ देगी. मान ने भिवानी में आम आदमी पार्टी (आप) की हरियाणा इकाई के पदाधिकारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही. इस अवसर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे.
‘2 बार चुनाव जीतने पर अहंकारी हुई बीजेपी’
सीएम मान ने कहा कि बीजेपी अहंकार में जी रही हैं. दो बार चुनाव जीतने के बाद वे अहंकारी हो गए हैं. आप उनका अहंकार देख सकते हैं. जनता अहंकार तोड़ती है. सीएम मान ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे हर दिन एक नया झूठ और एक नया ''जुमला'' लेकर सामने आते हैं. उन्होंने कहा देश में चुनाव नजदीक आते ही इन दिनों भारतीय जनता पार्टी की जुमले बनाने की फैक्टरी चौबीसों घंटे चल रही है, क्योंकि 2024 के चुनाव में इन जुमलों को इन्हें बेचना है। उनका हर वादा जुमला निकलता है.
‘सीएम खट्टर के बयान पर मान का पलटवार’
सीएम मान ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी लोगों को मुफ्त बिजली, मुफ्त दवा और मुफ्त शिक्षा प्रदान कर रही है और इन सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली और पंजाब में एक रुपये का भी कर्ज नहीं लिया गया है. दरअसल, खट्टर ने कहा था कि कई पार्टियां जनता को मुफ्त सुविधाएं दे रही हैं. मान ने कहा कि आप सरकार ने राजस्व कम होने से रोक दिया है और राज्य का खजाना भर रहा है और पंजाब में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चल रही है.
‘दिल्ली की तरह पंजाब में भी बिजली मुफ्त’
मान ने कहा कि आप ने दिल्ली की तरह पंजाब में भी बिजली मुफ्त कर दी. मान ने कहा, ‘‘ अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बिजली मुफ्त कर दी. पंजाब में भी हमने यह वादा किया और अब पंजाब में लगभग 90 प्रतिशत घरों में बिजली की खपत के लिए शून्य बिल आता है और बिजली चौबीसों घंटे उपलब्ध है। हमने इसकी गारंटी दी थी और हमने इसे पूरा किया। पंजाब में डेढ़ साल में 35,000 से ज्यादा सरकारी नौकरियां दी गई हैं.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: IAS अधिकारियों के निलंबन पर भड़के सुखबीर सिंह बादल, CM मान पर ‘कायर’ की तरह काम करने का लगाया आरोप