Haryana Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting: हरियाणा की रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा की वोट डालने के बाद प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास का है कि लोगों का पूरा आशीर्वाद मुझे मिल रहा है. बड़े बहुमत से रोहतक लोकसभा सीट कांग्रेस जीतेगी. रोहतक ही नहीं हरियाणा की सभी 10 सीटों पर INDIA गठबंधन जीत के लिए आगे बढ़ चुका है. वहीं जब उनसे पूछा गया कि आप जीतने के बाद सबसे पहला काम क्या करेंगे? इसपर हुड्डा ने कहा कि रोहतक को देश के मानचित्र में पहचान मिले, ऐसे प्रयास करेंगे. हरियाणा के लोगों ने बदलाव का मन बना लिया है.
हुड्डा की पत्नी और मां की भी आई प्रतिक्रिया
वहीं मतदान के दौरान दीपेंद्र सिंह हुड्डा की पत्नी श्वेता हुड्डा और मां आशा हुड्डा की भी प्रतिक्रिया आई है. श्वेता हुड्डा ने कहा कि हरियाणा देश के बाकी हिस्सों से अलग नहीं है. यहां कुछ मुद्दे हैं जो दूसरों से ज्यादा मायने रखते हैं. किसानों से जुड़े मुद्दे, सेना से जुड़े मुद्दे इन मुद्दों का असर हमारे गांवों में बहुत ज्यादा देखा गया है. वहीं दीपेंद्र सिंह हुड्डा की मां आशा हुड्डा ने कांग्रेस की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि वह जीतेंगे और उन्हें जीतना चाहिए.
रोहतक से बीजेपी प्रत्याशी की भी आई प्रतिक्रिया
रोहतक लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अरविंद शर्मा ने झज्जर जिले के सरकारी मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल में अपने परिवार के लोग मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि अपने वोट का इस्तेमाल करें. छतीस बिरादरी के सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग करें. उन्होंने कहा कि हमें कुछ पोलिंग बूथों से शिकायतें मिल रही हैं. लेकिन प्रशासन सतर्क है और अपना काम कर रहा है. मुझे उम्मीद है कि हरियाणा की सभी 10 सीटों पर कमल खिलेगा.
ईसीआई ने कहा है कि एक समय में केवल एक ही मतदाता बूथ में प्रवेश कर सकता है. लेकिन कुछ जगहों पर लोग वोटिंग बूथ के अंदर वोटरों के साथ जा रहे है. लेकिन प्रशासन सख्त और सतर्क है वो अपना काम कर रहा है. बूथ कैप्चरिंग की कोई शिकायत नहीं है. लेकिन कुछ लोग बहुत कोशिश कर रहे हैं लेकिन सफल नहीं हो पाए हैं.