रोहतक कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा ने नामांकन से पहले किया हवन, अरविंद शर्मा कल भर चुके हैं पर्चा
Haryana Lok Sabha Chunav 2024: रोहतक सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र सिंह हुड्डा आज अपना नामांकन करने वाले है. वहीं बीजेपी प्रत्याशी डॉ. अरविंद शर्मा शुक्रवार को अपना पर्चा दाखिल कर चुके है.
![रोहतक कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा ने नामांकन से पहले किया हवन, अरविंद शर्मा कल भर चुके हैं पर्चा Haryana Lok Sabha Elections 2024 Congress Rohtak candidate Deependra Singh Hooda performs havan before nomination रोहतक कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा ने नामांकन से पहले किया हवन, अरविंद शर्मा कल भर चुके हैं पर्चा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/04/e743f4195c075a67de4eda3202cd95c41714802059774743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Lok Sabha Chunav 2024: हरियाणा की हॉट लोकसभा सीट रोहतक में आज कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र सिंह हुड्डा अपना नामांकन करने वाले है. नामांकन से पहले दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने पिता व हरियाणा विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और परिवार के अन्य लोगों के साथ मिलकर हवन किया. बता दें कि रोहतक से बीजेपी उम्मीदवार डॉ. अरविंद शर्मा शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल करवा चुके है.
#WATCH हरियाणा: रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ हरियाणा विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र सिंह हुड्डा के नामांकन से पहले हवन किया। pic.twitter.com/Pw2LPkaID9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2024 [/tw]
रोहतक से चुनाव 5वी बार चुनाव लड़ रहे है दीपेंद्र
रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र सिंह हुड्डा पांचवी बार चुनाव लड़ रहे है. इससे पहले वे 3 बार रोहतक से सांसद बनकर संसद पहुंच चुके है तो साल 2019 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. बीजेपी उम्मीदवार डॉ. अरविंद शर्मा से कड़े मुकाबले में दीपेंद्र सिंह हुड्डा की हार हुई थी. जिसके बाद वे कांग्रेस की तरफ से राज्यसभा सदस्य चुनकर भेजे गए.
रोहतक लोकसभा सीट पर 3 मई तक 14 नामांकन
रोहतक लोकसभा सीट पर शुक्रवार 3 मई तक 14 नामांकन किए जा चुके है. रोहतक के रिटर्निंग अधिकारी के अनुसार 11 उम्मीदवारों ने 14 नामांकन दाखिल किए है. रोहतक सीट पर 6 मई तक नामांकन दाखिल किए जा सकते है.
अरविंद शर्मा की नामांकन रैली में पहुंचे थे रक्षा मंत्री
बता दें कि बीजेपी उम्मीदवार डॉ. अरविंद शर्मा ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम नायब सिंह सैनी भी रोहतक पहुंचे थे. नामांकन रैली को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश को हिंदू मुसलमान में बांटना चाहती है. लेकिन बीजेपी धर्म की राजनीति नहीं करती. उन्होंने कहा कि भारत अब कमजोर देश नहीं रहा. वो सीमा पर दुश्मनों को धूल चटाता है. यहीं नहीं वो दुश्मन देश में जाकर भी मार गिराता है. वहीं राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर राजनाथ सिंह ने निशाना साधा.
यह भी पढ़ें: JJP से नाराज चल रहे MLA जोगी राम सिहाग ने BJP प्रत्याशी को दिया समर्थन, क्या बोले दुष्यंत चौटाला?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)